रबी सीजन में कई फसलों की बुवाई की जाती है. इसमें चना, मसूर, मटर और सरसों की फसलें भी शामिल हैं. देश के कई राज्यों के किसान रबी सीजन में चना, मसूर, मटर और सरसों की बुवाई करते हैं. इसकी उन्नत खेती बीज पर निर्भर करती है. ऐसे में चना, मसूर, मटर और सरसों के बीजों पर सब्सिडी पर मिलना शुरू हो गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर शासन स्तर से बीज का स्टॉक लगा दिया गया है. यहां पर चना, मसूर, मटर और सरसों का बीज का स्टॉक आ गया है. ऐसे में किसानों को इन फसलों के बीजों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.
बीज खरीद की तारीख
चना, मसूर, मटर और सरसों के बीजों की बिक्री 15 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक होगी. बता दें कि किसानों को 25 बीघा जमीन पर बुवाई के लिए बीज पर सब्सिडी दी जाएगी. अगर इससे अधिक जमीन पर बुवाई करनी है, तो बीज पूरे दामों में खरीदना होगा.
खाते में आएगी बीज सब्सिडी
आपको बता दें कि किसानों को बीज खरीदते समय पूरी भुगतान करना होगा. इसके एक माह बाद सब्सिडी की धनराशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी. इस सब्सिडी की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खातों में आएगी. इसके लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी व किसान पंजीकरण संख्या देनी होगी.
बीज उपलब्ध दर
-
चना छह क्विंटल 83.50 रु.
-
मसूर 60 किलो 94.5 रु.
-
मटर 1.20 किलो 79.25 रु.
-
सरसो 2.40 किलो 73.85 रु.
Share your comments