अगर आप बार-बार बिजली जाने से परेशान हैं, तो आज आपको एक ऐसे जेनरेटर (Generator) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कीमत और उपयोग करने में काफी किफायती होगा. दरअसल, भारतीय बाज़ार में एक ऐसा पोर्टेबल जेनेरेटर लॉन्च हुआ है, जिसे आप अपने घर में कहीं पर भी रख सकते हैं.
इस पोर्टेबल जेनेरेटर (Portable Generator) का नाम SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर S-150 है. यह पोर्टेबल जेनेरेटर को आप बाज़ार में किसी भी इलेक्ट्रोनिक दुकान से खरीद सकते हैं. अन्यथा इसे ऑनलाइन अमेज़न से भी खरीद सकते हैं.
पोर्टेबल जेनेरेटर की कीमत (Portable Generator Price)
अमेजन ऑनलाइन कंपनी (Amazon Online Company ) में इस SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर की कीमत 16,000 रुपए है. इसके अलावा आप 1000 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं.
पोर्टेबल जेनेरेटर की खासियत (Features Of Portable Generator)
-
SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर S-150 की खासियत की बात करें, तो यह बहुत किफायती जेनेरेटर है. इसमें उच्च क्षमता की बैटरी पावर दी गयी है, जो लम्बे समय तक बैटरी को चार्ज रखता है.
-
इसे सूर्य की रौशनी से चार्ज किया जा सकता है.
इसे पढ़ें- कम पैसों में खेतों में लगवाएं सोलर पंप, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ
-
इसके उपयोग से डीजल की बचत होती है.
-
सौर ऊर्जा संचालित जनरेटर घरों और व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए एक आदर्श पावर बैकअप माना जाता है.
-
ये काफी मजबूत होते हैं, जो उन्हें बाहरी उपयोग आवासीय और छोटे वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए एकदम सही बनाते हैं.
-
यह फिक्स्ड और मोबाइल संरचनाओं के विकल्प के साथ आते हैं और इनबिल्ट स्टोरेज बैटरी होती हैं, जो अतिरिक्त बिजली को स्टोर करती हैं, जिसका उपयोग आप रात के समय कर सकते हैं.
-
इसके अलावा पोर्टेबल जेनेरेटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आकार में छोटा है और इसे सूर्य की रौशनी में चार्ज किया जा सकता है. यानि यह सोलर पावर्ड पोर्टेबल जेनेरेटर है.
Share your comments