केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल करने के बाद भगवंत मान सरकार ने किसानों को 380 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की है. पंजाब सरकार ने गन्ने के बढ़े हुए दाम संबंधी एक नई अधिसूचना जारी की है.
अधिसूचना में राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि गन्ना पेराई वर्ष 2022-23 के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) और राज्य सहमति मूल्य (SAP) के मूल्य का अंतर राज्य सरकार और प्राईवेट चीनी मिलों द्वारा 2 अनुपात 1 अनुसार तया किया गया है.
राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार का हिस्सा 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना किसानों के खातों में सीधे तौर पर जमा करवाया जाएगा और सभी चीनी मिलें 20 नवंबर, 2022 से गन्ने की पेराई शुरू कर देंगी. मालूम हो कि केंद्र द्वारा गन्ने की सभी किस्मों का दाम 305 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था, इसमें पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बढ़ोत्तरी करते हुए अच्छी किस्म वाले गन्ने का दाम 380 रुपये क्विंटल और मध्यम गुणवत्ता किस्म वाले गन्ने का दाम 365 रुपये निर्धारित किया है.
केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों में 65 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है. इसमें 43.33 रुपये राज्य सरकार और 21.67 रुपए निजी चीनी मिलें अदा करेंगी.
ये भी पढ़ें- Sugarcane New Variety: गन्ने की नई किस्म का सफल परीक्षण, एक एकड़ से मिली 55 टन पैदावार; बुवाई का खर्च आधे से भी कम
पंजाब सरकार द्वारा द्वारा 60 रुपए और निजि चीनी मिलों द्वारा 20 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा. इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि पंजाब सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी का पैसा सीधे गन्ना किसानों के खातों में डाला जाएगा. सभी चीनी मिलें गन्ना की पेराई 20 नवंबर से शुरू कर देंगी.
Share your comments