केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने के लिए विचाराधीन है। दरअसल किसानों को एरियर भुगतान करने के लिए केंद्र ने एक बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक केंद्रीय खाद्द मंत्री रामविलास पासवान, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे। चर्चा का विषय गन्ना उत्पादन पर अनुदान से जोड़ना , चीनी पर उपकर समाप्त करना, एथेनाल पर जीएसटी कम करना आदि हैं। इन विक्ल्पों के जरिए गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने का फैसला लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि गन्ना उत्पादन बढ़ने के फलस्वरूप चीनी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही एरियर बढ़कर 19 हजार करोड़ के पार जा पहुंचा है। चीनी उद्दोग के सामने यह एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। जाहिर है कि चीनी उत्पादन अभी अनुमान के मुताबिक बढ़ने के आसार है क्योंकि अभी भी उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें कार्य कर रहीं हैं। 31.5 से 32 मिलियन टन चीनी उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है।
Share your comments