1. Home
  2. ख़बरें

Subarna Krishi Mela 2024: दो दिवसीय 'सुबर्णना कृषि मेला' 22 जनवरी से होगा शुरू, जानें यहां क्या कुछ रहेगा खास

Subarna Krishi Mela 2024: देश के सबसे बड़े कृषि मेलों में से एक 'सुबर्णना कृषि मेला' इस बार ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे, जहां उन्हें खेती और कृषि से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी.

KJ Staff
सुबर्णना कृषि मेला 2023.
सुबर्णना कृषि मेला 2023.

Subarna Krishi Mela 2024: पिछले तीन दशकों में कृषि पत्रकारिता में अपनी विशिष्टता के लिए विख्यात कृषि जागरण पिछले 27 सालों से लगातार किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी कड़ी में अब कृषि जागरण 'सुबर्णना कृषि मेला 2024'(Subarna Krishi Mela 2024) का आयोजन करने जा रहा है. देश के सबसे बड़े कृषि मेलों में से एक 'सुबर्णना कृषि मेला' इस बार ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे, जहां उन्हें खेती और कृषि से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. सम्मेलन के दौरान कृषि के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.

22-23 जनवरी को होगा मेले का आयोजन

आपको बता दें कि इस बार 'सुबर्णना कृषि मेला 2024' ओडिशा के मयूरभंज जिले के बगदा-सुलियापाड़ा में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का आयोजन, 22 और 23 जनवरी को होगा. दो दिवसीय यह सम्मेलन किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि उद्योगपतियों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिसके जरिए खासकर कृषि और किसानों का विकास हो सके. इस बार सम्मेलन की थीम "किसानों को सशक्त बनाकर, देश को सशक्त बनाना है."

सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज कंपनियां भी अपने स्टॉल लगाएंगी, ताकि किसानों को उनके प्रोडक्ट्स के संबंध में अधिक जानकारी मिल सके. 'सुबर्णना कृषि मेला'कृषि उद्योगों को प्रतिभागियों को अपने नवीनतम तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ किसानों को अपनी पारंपरिक कृषि पद्धतियों को व्यक्त करने के लिए एक मंच मिलेगा.

'सुबर्णना कृषि मेला' का उद्देश्य

'सुबर्णना कृषि मेला 2024' का उद्देश्य ओडिशा के अनछुए क्षेत्रों और कृषि उद्योग के विभिन्न प्रमुख खिलाड़ियों के बीच की खाई को खत्म करना है. यह मेला, राज्य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को समृद्ध बनाने में मदद करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. ये मेला किसानों को कृषि उद्यमियों, वैज्ञानिकों, सरकारी निकायों, संघों और अन्य कृषि से संबंधित संगठनों के साथ जुड़ने के लिए एक आदर्श नेटवर्किंग मंच प्रदान कर रहा है.

किसानों को मिलेगी पहचान

इस सम्मेलन के दौरान कृषि जागरण, MFOI (Millionaire Farmer of India Award 2023) की अपनी पहल के तहत किसानों को भी सम्मानित करेगा. 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' कृषि जागरण की एक ऐसी पहल है, जो किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए शुरू की गई है. इस पहल के तहत उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा है, जो सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और साथ ही कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन रहे हैं.

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन 

'सुबर्णना कृषि मेले' के लिए आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए दिए गए लिंक- https://forms.gle/M3w6m97MxHWd2jD7A पर क्लिक करें. मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- कृषि जागरण: 97111 41270, सुभ्रा एस मोहंती: 98188 38998, निशांत टांक: 99537 56433.

English Summary: Subarna Krishi Mela 2024 will be organized on 22nd and 23rd January read complete information here Published on: 22 December 2023, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News