1. Home
  2. ख़बरें

ICAR पटना में IAS अधिकारियों का अध्ययन दौरा, पूर्वी भारत की कृषि नीति पर हुई चर्चा

आईसीएआर-पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में 3 फरवरी 2025 को आईएएस परिवीक्षार्थियों का शीतकालीन अध्ययन दौरा आयोजित हुआ. इसमें पूर्वी भारत में कृषि की चुनौतियों, नवाचारों और शोध परियोजनाओं पर चर्चा की गई.

KJ Staff
ICAR-IARI
ICAR पटना में IAS अधिकारियों का अध्ययन दौरा

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में 3 फरवरी 2025 को "पूर्वी भारत में कृषि परिदृश्य से परिचय" विषय पर 2024 बैच के 18 IAS परिवीक्षार्थियों (8 महिलाएं) का शीतकालीन अध्ययन दौरा आयोजित किया गया. इस बैठक में संस्थान के प्रभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं IARI पटना हब के छात्र समेत कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने देश में कृषि परिदृश्य के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने पूर्वी भारत पर विशेष जोर दिया, IAS परिवीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्वी भारत में कृषि के प्रमुख मुद्दों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला और इन मुद्दों से निपटने के लिए कृषि प्रौद्योगिकियों, फसल किस्मों के विकास और हितधारकों के क्षमता निर्माण के रूप में संस्थान के योगदान की चर्चा की.

ICAR Patna
ICAR Patna

उन्होंने विकसित भारत 2047 के विजन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फ्यूचर फार्मिंग, कार्बन फार्मिंग, पारिस्थितिक खेती, प्राकृतिक खेती, स्मार्ट कृषि पद्धतियों, जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों, कृषि उद्यमिता विकास आदि पर प्रमुख ध्यान देने के साथ संस्थान का रोडमैप भी साझा किया.

विशिष्ट अतिथि अंजन दत्ता, निदेशक, DRDA ने संस्थान के वैज्ञानिकों से क्षेत्र के कृषि विकास पर ध्यान केंद्रित करने और राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों में हिंदी में किसानों के हित से संबंधित आलेख प्रकाशित करके अधिकतम किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया. इससे पूर्व डॉ. अभय कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. ए. उपाध्याय (प्रमुख, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग), डॉ. संजीव कुमार (प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग), डॉ. उज्ज्वल कुमार (प्रमुख, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग) और डॉ. कमल शर्मा (प्रमुख, पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन प्रभाग) ने पूर्वी भारत में संबंधित विशिष्ट मुद्दों से संबंधित चल रही शोध परियोजनाओं पर चर्चा की.

संवाद सत्र के दौरान, किसानों तक उन्नत किस्मों के बीज और नवीन तकनीकों के तेजी से प्रसार करने के तरीकों और संसाधनों, कृषि में सर्वोत्तम प्रबंधन पद्धतियों, कृषि में महिला किसानों के योगदान, बिहार में मछली पालन को आगे बढ़ाने में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की भूमिका और कृषि शैक्षणिक कार्यक्रमों में समसामयिक विषयों की सीमित पहुंच के समाधान पर चर्चा हुई.

इस अवसर पर, IARI -पटना हब के छात्रों ने IAS परिवीक्षार्थियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. IAS परिवीक्षार्थियों ने छात्रों को करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास रखने की सलाह दी. इसके उपरांत, परिवीक्षार्थियों ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया और कृषि अनुसंधान के व्यावहारिक प्रभावों पर बातचीत की. अंत में, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.

English Summary: study tour of IAS officers to ICAR Patna discussion on agricultural policy of Eastern India Published on: 04 February 2025, 02:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News