1. Home
  2. ख़बरें

विद्यार्थियों को विदेश में मिलेगी फ्री शिक्षा, सरकार ने तैयार किया प्लान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरु राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme) के तहत 500 विद्यार्थियों को नि:शुल्क विदेश में अध्ययन की सुविधा मिलेगी.

लोकेश निरवाल
विद्यार्थियों की विदेशी शिक्षा का सपना साकार
विद्यार्थियों की विदेशी शिक्षा का सपना साकार

हमारे देश में ऐसे कई छात्र हैं, जो विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, इसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत भी करते हैं. ताकि वह सरकार की मदद से विदेश के स्कूल या फिर कॉलेज में अपना दाखिला करवा सकें. लेकिन कई कारणों के चलते कुछ ही लोग इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों के उज्जवल भविष्य (Bright Future) के लिए सरकार की तरफ से कई बेहतीरन स्कीम भी चलाई जाती हैं जिसमें आवेदन कर वह शिक्षा का लाभ उठा सकें. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने अब प्रदेश के बच्चों को विदेशी शिक्षा देने का ऐलान किया है. दरअसलमुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) का कहना है कि राज्य के करीब-करीब 500 छात्रों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme) के तहत लाभ देने जा रही है.

फ्री में मिलेगी विदेशी शिक्षा (Foreign education will be available for free)

बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के लगभग 500 विद्यार्थियों को नि:शुल्क यानि की फ्री में विदेशी शिक्षा (Foreign Education for free) प्राप्त होगी. इसमें छात्राओं का चयन 4 चरणों में किया जाएगा. इसमें सभी योग्य विद्यार्थियों को समान अधिकार प्राप्त होगा. ताकि किसी भी छात्र के साथ भेदभाव नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है घरौनी योजना, इस राज्य के 90 हजार से अधिक गांवों में मिलेंगी डिजिटल घरौनियां

शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी अपने बच्चों को विदेशी शिक्षा देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme) में आवेदन करना होगा. बता दें इस स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया बीते कल यानी 9 जून, 2023 से शुरु हो चुकी है.

ऐसे करें Rajiv Gandhi scholarship में आवेदन

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना  में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसमें पूछी गई जानकारी को विस्तार से दर्ज कर आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं. 

English Summary: Students will get free education abroad, government has prepared a plan Published on: 10 June 2023, 12:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News