देश के प्रमुख एग्रीकल्चर मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किया गया 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का कारवां हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहुंच चुका है. यहां से देश के अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी STIHL ने हरियाणा में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ साझेदारी की है. इसके लिए 10 मई, 2024 को गांव- धनौरा जाटान, तहसील- लाडवा, जिला- कुरूक्षेत्र, हरियाणा में एक आयोजन किया गया. इस आयोजन में चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ. सुधीर यादव, एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, हरियाणा शामिल हुए. साथ ही इस आयोजन में धीरज कुमार, नॉर्थ हेड, स्टिल इंडिया, राहुल सैनी, महिंद्रा ट्रैक्टर्स, डीएसई, हरिंदर कुमार, सोमानी सीड्स कंपनी और प्रगतिशील किसान प्रीतपाल सिंह समेत लगभग 50 किसान शामिल हुए.
यह आयोजन प्रगतिशील किसान प्रीतपाल सिंह के यहां हुआ. इस आयोजन में भारत के घरेलू ट्रैक्टर बाजार में दशकों से अग्रणी कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी की. वही अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी स्टिल इंडिया ने अपनी कृषि उपकारणों की प्रदर्शनी की. साथ ही देश की अग्रणी बीज निर्माता कंपनी सोमानी सीड्स ने भी अपने बीजों की प्रदर्शनी करने के साथ ही आयोजन में उपस्थित किसानों को फ्री में डेमो के लिए कुछ नई किस्म की बीजों को वितरित की.
इस आयोजन में डॉ. सुधीर यादव ने कहां, “यह मौजूद सभी किसान अनुभवी है. स्टील इंडिया कंपनी के पास ऐसे-ऐसे उत्पाद है, जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इनके पास स्प्रे पंप, पावर टिलर और छोटे किसान जिनके पास खेती करने के लिए कम जमीन है उनके लिए भी स्टील कंपनी के पास कई तरह के बेहतरीन उपकरण है. स्टील कंपनी के उत्पादों की क्वालिटी के बारे में मैंने मैगजीन में भी पढ़ा है. साथ ही डॉ. सुधीर यादव ने कहा कि किसान स्टील इंडिया के द्वारा तैयार किए गए उपकरण को एक बार इस्तेमाल करके देखें. तभी आपको पता चलेगा कि इस कंपनी के उत्पाद आपके लिए कितने उपयोग व बढ़ेगा है. इसी तरह से आज हमारे साथ महिंद्रा ट्रैक्टर भी है, जिसका नाम काफी पुराना है. महिंद्रा कंपनी का भारत में एक अपना नाम है. उन्होंने कहा कि कृषि जागरण के रोड शो के माध्यम से महिंद्रा ट्रैक्टर्स की टीम किसानों के बीच पहुंची ताकि किसानों को इनके द्वारा तैयार किए बेहतरीन ट्रैक्टर के बारे में पता चल सके और साथ ही किसान भी अपनी परेशानियां उन्हें सही से बता सकें. आगे उन्होंने कहा कि आज के समय में सरकार की सभी स्कीम ऑनलाइन हो चुकी है. ताकि किसानों को स्कीम का लाभ तुरंत मिल सके.”
धीरज कुमार ने कहा "स्टील एक जर्मन बेस कंपनी है, जो पिछले 100 सालों से 166 देशों में काम करती आ रही है. स्टील कंपनी का पुणे में हेड ऑफिस है और साथ ही हरियाणा में भी स्टील का एक ऑफिस है. उन्होंने कहा कि स्टील के उत्पाद किसानों के लिए काफी उपयोगी है. दरअसल, जहां पर ट्रैक्टर नहीं जा सकता है. उन स्थानों पर स्टील कंपनी के द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सरलता से अपना काम पूरा करते हैं. जैसे कि खेत की निराई, गुड़ाई आदि. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के उत्पाद ज्यादातर सब्जियों की खेती और बागवानी की खेती में काम आते हैं."
राहुल सैनी ने कहा “आने वाले समय में महिंद्रा ट्रैक्टर्स कई तरह के बदलाव करने वाली है. उन्होंने बताया कि भविष्य में महिंद्रा ट्रैक्टर्स सेटेलाइट से सीधे कनेक्ट होंगे. ट्रैक्टर में सेंसर सिस्टम लगाया जाएगा. ताकि वह खुद से काम कर सके.”
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' क्या है?
आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
कब और कहां आयोजित होगा MFOI अवार्ड्स 2024
कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.
Share your comments