1. Home
  2. ख़बरें

Autumn-Winter Gardening Tips : सर्दियों के मौसम में बागवानी का रखें खास ध्यान, इन जैविक खादों के प्रयोग से होगा फायदा

सर्दियों के मौसम में हर एक बागवान अपने बागीचे को फूलों से सजाना चाहता है. पतझड़ का मौसम शुरु हो चुका है,ऐसे में बागीचे का खास ख्याल रखना आवश्यक है. इसके साथ ही अगर आप भी बागवानी करना चाहते हैं तो आप घर के आंगन, अपार्टमेंट के टेरिस या बालकनी में भी फूलों के पौधे रोप सकते हैं. इससे आपके घर की सुंदरता निश्चित तौर पर बढ़ने वाली है.

मनीष कुमार
एक घर में रखे फूलों  के गमले.
एक घर में रखे फूलों के गमले.

फूलों की बागवानी के लिए सर्दियों का मौसम सबसे उचित माना जाता है. बागवानी विशेषज्ञ और कृषि विशेषज्ञों की मानें तो यह मौसम बागवानी करने का सबसे उचित समय है. साथ ही इस मौसम में फूल और अन्य पौधे जल्दी बढ़ते हैं. आपको आवश्यकता है सही समय पर इन्हें खाद-पानी देने की. इससे शुरुआती दौर में पौधों को कीट फंगस से बचाया जा सकता है.बस इतना याद रहे कि पौधों पर सुबह-शाम सूर्य की किरणें पड़नी चाहिए. सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने के कारण बालकनी या टेरिस पर रखे पौधों पर सीधी धूप नहीं लगती है, इससे पौधे खराब हो सकते हैं.

ऐसे रखें सर्दियों में पौधों का ध्यान

सर्दी के सीजन में मौसमी फूल जैसे सेवंती, गेंदा, सालविया, पेटूनिया, डहेलिया, गजेनिया, आइस फ्लोवर, बैगनियां टोरेनिया, वंडरलैंड स्टॉक और सिनड्रा आदि के पौधे आसानी से बढ़ सकते हैं. हालांकि सही से धूप न लगने के कारण ये बेजान हो सकते हैं. पौधों को ऐसी जगह रोपें जिससे इन्हें उचित धूप मिल सके. कीट या फंगस लगने पर आप अपने पौधों को बाजार में रासायनिक कीटनाशकों के का प्रयोग के बजाए जैविक खाद का प्रयोग किफायती और फायदेमंद रहता है। समय-समय पर पौधों की निराई-गुड़ाई भी आवश्यक है.

इन जैविक खादों का करें प्रयोग

सर्दी में फल-फूल के पौधों के रखरखाव पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है. सर्दियों के मौसम में कुहासा और नमी रहती है इसलिए पौधों को बार-बार पानी देने से बचना चाहिए. 

ये भी पढें: बागवानी करना आपके मानसिक स्वास्थ के लिए हो सकता है बेहतर, ये हैं कारण

मिट्टी की उर्वरकता बरकार रखने के लिए सरसों की खली और गोबर का खाद सबसे उत्तम उपाय है. इसके साथ ही पौधों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल प्रयोग कर सकते है.

English Summary: special care of gardening in winter season use these organic fertilizers Published on: 14 October 2022, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News