Picture : Soybean Crop.
सोयाबीन देश की मुख्य फसलों में से एक है. इस बार सोयाबीन का रकबे में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल सोयाबीन के रकबे में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह 110 लाख हेक्टेयर पर पहुँच गया है. खरीफ के पिछले सीजन में सोयाबीन की बुवाई 105 हेक्टेयर में की गई थी आईसीएआर के भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान के अनुसार देश में सोयाबीन की अंतिम चरण में है. संसथान के अनुसार इस बार सोयाबीन का रकबा 110 लाख तन हेक्टेयर के आस-पास रहेगा. ;ज्ञात रहे मध्य प्रदेश सबसे अधिक सोयाबीन पैदा करने वाला राज्य है. इस बार मध्य प्रदेश में अच्छा मानसून रहा है. इसलिए सोयाबीन की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. यहाँ पर किसान सोयाबीन को तरजीह दे रहे हैं.
Share your comments