1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य में किसानों को 6739 करोड़ रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

राजस्थान के किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. यह प्रमाण पत्र राज्य के सहकारी बैंकों से जुड़े लगभग 22 लाख से अधिक किसानों को जारी किए गए हैं. और इस कर्ज माफी प्रमाण पत्र की राशी 6739.96 करोड़ रुपए है. सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार 4 जून से 29 जुलाई तक 5,454 कर्ज माफी शिविरों का आयोजन किया गया है और इन शिविरों के माध्यम से 12,44,685 किसानों ने 3606.19 करोड़ रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र प्राप्त किए.

राजस्थान के किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. यह प्रमाण पत्र राज्य के सहकारी बैंकों से जुड़े लगभग 22 लाख से अधिक किसानों को जारी किए गए हैं. और इस कर्ज माफी प्रमाण पत्र की राशी 6739.96 करोड़ रुपए है. सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार 4 जून से 29 जुलाई तक 5,454 कर्ज माफी शिविरों का आयोजन किया गया है और इन शिविरों के माध्यम से 12,44,685 किसानों ने 3606.19 करोड़ रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र प्राप्त किए.

उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार फसली कर्ज का लाभ दिया जा रहा है. खरीफ सीजन में लगातार फसली कर्ज का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 29 जुलाई तक किसानों को 6240 करोड़ का फसली कर्ज दिया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को नया फसली कर्ज भी तेज़ी से वितरित किया जा रहा है. कर्ज माफी प्रमाण पत्र के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

विभागीय जानकारी के अनुसार 29 जुलाई तक 8,17,355 सिमान्त व लघु किसानों को 2515.94 रुपए तथा 4,27330 अन्य किसानों को 1090.25 करोड़ रुपए के फसली कर्ज माफी के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.

English Summary: In this state, farmers released a loan waiver certificate of Rs. 6739 crore, read full information Published on: 31 July 2018, 05:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News