1. Home
  2. ख़बरें

सोनालिका ट्रैक्टर पंजाब में नए असेंबली प्लांट और हाई-प्रेशर फाउंड्री पर 1,300 करोड़ का करेगी निवेश

सोनालिका एक नया ट्रैक्टर असेंबली प्लांट स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये और न्यू हाई प्रेशर फाउंड्री स्थापित करने में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह विकास पिछले साल के अंत में घोषित निवेश के नए दौर को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

मोहित नागर
सोनालिका ट्रैक्टर ने पंजाब में किया 1,300 करोड़ का निवेश
सोनालिका ट्रैक्टर ने पंजाब में किया 1,300 करोड़ का निवेश

भारत की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक है, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने पंजाब के होशियारपुर में दो नए विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखी है. सोनालिका एक नया ट्रैक्टर असेंबली प्लांट स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये और न्यू हाई प्रेशर फाउंड्री स्थापित करने में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह विकास पिछले साल के अंत में घोषित निवेश के नए दौर को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

वार्षिक क्षमता में 1 लाख ट्रैक्टरों की वृद्धि

बता दें, अत्याधुनिक ट्रैक्टर असेंबली फैसिलिटी का अनावरण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया है, सोनालिका गुप्र की निर्यात प्रतिबद्धताओं के लिए समर्पित है और पूरी तरह से चालू होने के बाद कंपनी की वार्षिक क्षमता में लगभग 1 लाख ट्रैक्टरों की वृद्धि होने वाली है. इसके अलावा, जापानी इंजीनियर्ड डीआरएएस, हाई प्रेशर फाउंड्री प्लांट के तैयार होने के बाद उत्तर भारत में सबसे बड़ा कास्टिंग प्लांट सोनालिका का होगा.

ये भी पढ़ें: 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' का कारवां मध्य प्रदेश के पनिहार पहुंचा, बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन

सोनालिका ट्रैक्टर्स के वाइस चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल ने कहा है कि, “होशियारपुर में सोनालिका का नया निवेश दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माण सुविधा के गौरवशाली मालिक के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्हें कहा कि, सरकार का समर्थन अभूतपूर्व रहा है,  पंजाब में नई परियोजनाओं की स्थापना की सुविधा के लिए अपने सिंगल-विंडो चैनल के माध्यम से. मित्तल ने कहा, निजी क्षेत्र और सरकार के बीच सहयोगात्मक प्रयास व्यवसाय वृद्धि और नवाचार के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा दे रहे हैं.

सोनालिका ट्रैक्टर्स के निदेशक - विकास एवं वाणिज्यिक, अक्षय सांगवान ने कहा है कि, “इससे हमारे हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज को गुणवत्ता और विस्तार के मामले में बड़ा बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि नया कास्टिंग प्लांट प्रति वर्ष 1 लाख मीट्रिक टन से अधिक की पिघलने की क्षमता से सुसज्जित है. अत्याधुनिक जर्मन-निर्मित कुंकेल वैगनर हाई-प्रेशर मोल्डिंग लाइन की विशेषता के साथ, डीआरएएस अच्छी गुणवत्ता वाली कास्टिंग के उत्पादन के माध्यम से ट्रैक्टरों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तैयार है.

English Summary: Sonalika Tractor to invest Rs 1300 crore on new assembly plant and high pressure foundry in Punjab Published on: 14 March 2024, 06:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News