आज हम गैजेट से भरी दुनिया में रह रहे हैं. बेशक, गैजेट से भरी इस दुनिया में आज हमारी जीवन शैली सहज और सरल हो चुकी हो, लेकिन इसकी वजह से पहले के मुकाबले अब ज्यादा खतरा भी बढ़ चुका है, लेकिन अफसोस अभी तक इस खतरे से मुकम्मल निजात कैसे पाया जा सके, इसे लेकर कोई योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. यह अलग बात है कि इसे लेकर आमतौर पर बहस छिड़ी रहती है. अभी एक ऐसा ही खतरा WhatsApp को लेकर भी सामने आया है.
आप यह जानकर दंग रह जाएंगे की कोई है, कोई कोसों दूर बैठे ही आपके वाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है. इतना ही नहीं, बताया तो यह भी जा रहा है कि वो आपके निजी संदेशों को भी देख सकता है. कल तक इस तरह के खेल में महज फेसबुक का ही नाम शामिल था, लेकिन अब इस फेहरिस्त में वाट्सएप का भी जुड़ गया है.
आखिर क्यों है, खतरे में आपका वाट्सएप?
यहां हम आपको बताते चले कि सिक्युटिरी रिसर्चर लुइस मेरकेज और अर्नास्टो कैनंसेल पैरना ने वाट्सएप में एक बग का पता लगाया है. यह वह बग है, जो आपके वाट्सएप को हैक कर डिलीट कर सकता है. इस बग के पर्दाफाश होने के बाद वाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले लोगों चिंतित हैं. खैर, इसे लेकर शोध का सिलसिला जारी है. शोध में यह पता चला है कि हैकर आपके ही मोबाइल फोन से आप ही मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर इंस्टाल कर सकता है, लेकिन 6 अंकों को कोड नहीं मिलने पर उसे आपके वाट्सएप का एक्सेस नहीं मिल पाएगा, तो फिर अंत में वह आपके वाट्सएप को ब्लॉक कर सकता है.
इसके बाद फिर हैकर वाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करेगा और आपके फोन नंबर वाले वाट्सएप को डिएक्टीवेट करने के लिए कहेगा. इस पूरी प्रक्रिया के तहत नए ई-मेल आईडी की जरूरत होगी और इसी दौरान हैकर आपकी इमेल आईडी और वाट्सएप को सपोर्ट करेगा. इसके बाद आपका वाट्सएप डिएक्टिवेट हो जाएगा, जिससे फिर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
Share your comments