बीज निर्माता कंपनी Somani Seedz ने आज अपने फार्म पर क्रॉप शो 2023 का आयोजन किया गया, जो कि गांव-कमासपुर, जिला- सोनीपत, हरियाणा में स्थित है. इस इवेंट में Somani Seedz कंपनी की देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 70 से 100 डीलर्स आए हुए थे. इसके अलावा, इस इवेंट में आसपास के कुछ किसान भी शामिल हुए थे. Somani Seedz के क्रॉप शो में फसलों की लाइव डेमो यानी जीवंत प्रदर्शनी की गई, जिसमें सब्जियों के विभिन्न किस्में शामिल थीं. वही, इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य सब्जियों की उन्नत किस्मों के बारे में डीलर्स को जानकारी मुहैया कराना था.
ऐसे में आइए Somani Seedz कंपनी की क्रॉप शो 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इस इवेंट में क्या कुछ खास रहा-
क्रॉप शो 2023 में सब्जियों की जीवंत प्रदर्शनी
Somani Seedz कंपनी की क्रॉप शो 2023 में सब्जियों की कई किस्मों की जीवंत प्रदर्शनी की गई जिसमें बैंगन की कई किस्में, फूलगोभी की कई किस्में, पत्तागोभी की कई किस्में, गाजर की कई किस्में, मूली की कई किस्में, धनिया, ब्रोकली और टमाटर समेत कई अन्य तरह की सब्जियां शामिल थीं.
Somani Seedz ने सब्जियों की कई नई किस्मों को किया विकसित
के.वी. सोमानी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, Somani Seedz ने कहा, "आज क्रॉप शो- 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है. हमनें सब्जियों की कई किस्मों को विकसित किया है जिसमें मूली की क्रॉस-35 किस्म भी शामिल है. इस किस्म को किसानों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. मूली की यह किस्म 28 से 30 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है. इस किस्म से किसान को प्रति एकड़ लगभग तीन लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है. मूली की इस किस्म को किसान अपने खेत में 20 फरवरी के बाद से 15 नवंबर तक बुवाई कर सकते हैं. मूली की यह नई किस्म छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "हमनें गाजर की भी एक नई किस्म रेड क्वीन को विकसित किया है. किसान इस किस्म की पांच महीने तक बुवाई कर सकते हैं यानी सितंबर से लेकर 20 जनवरी तक गाजर की इस किस्म की खेती कर सकते हैं. इस किस्म के गाजर की खासियत यह है कि गाजर तैयार होने के बाद अगर किसान इसे खेत में छोड़ देते हैं, तो भी यह जल्दी खराब नहीं होती है. इसके अलावा, हमनें गाजर की एक और नई किस्म विकसित की है, जिसका नाम F-1अजूबा -117 है. गाजर की यह किस्म देश के विभिन्न इलाकों में सरलता से उगाई जा सकती है. इसका रंग लाल होता है. इस गाजर को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है. इसकी बुवाई भी पांच महीने तक की जा सकती है."
Somani Seedz के बीज किसानों के बीच काफी लोकप्रिय
Somani Seedz के इस कार्यक्रम में मौजूद देशभर के डीलर्स ने बताया कि किसानों के बीच Somani Seedz कंपनी की बीजों की मांग काफी अधिक है. इन्हें हम किसानों तक उचित दाम पर पहुंचा रहे हैं. सोमानी कनक सीडज़ प्राइवेट लिमिटेड/Somani Kanak Seedz Pvt Ltd किसानों को कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने में मदद करती है. यह समय-समय पर किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराती है.
Share your comments