1. Home
  2. ख़बरें

'MFOI अवार्ड्स 2023' के साथ Sponsor के रूप में जुड़ा सोमानी सीड्स, पढ़ें पूरी डिटेल

'MFOI अवार्ड्स 2023' में सोमानी सीड्स, सह-प्रायोजक के रूप में जुड़ा. सोमानी सीडस् देश की प्रमुख बीज कंपनियों में से एक है. जो खेती-किसानी में अपना अहम योगदान देती रहती है. ऐसे में यह कंपनी भी अब कृषि जागरण के मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023/ Millionaire Farmer of India Award में शामिल होने जा रही है.

KJ Staff
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण का 'MFOI अवार्ड्स 2023'  में अब भारत के प्रमुख बीज उद्योग, सोमानी सीडज़, सह-प्रायोजक के रूप में शामिल जुड़ा,  जो कृषि पद्धतियों में नवाचार और उत्कृष्टता को स्वीकार करने के मिशन पर जोर देते हैं. सोमानी सीड्ज़ भारत में सबसे तेजी से बढ़ती सब्जी बीज कंपनियों में से एक है, जिसका पूरे देश में डीलरों और वितरकों का एक बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है. यह मुख्य रूप से बेहतर उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और विभिन्न कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल उच्च गुणवत्ता वाले संकर सब्जी बीज विकसित करती है.

बता दें कि देशभर के करोड़पति किसानों को सम्मानित करने के लिए अब बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

MFOI में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल

एमएफओआई में अग्रणी कृषि-समाधान प्रदाता, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड अपने सह-प्रायोजकों को पेश करेंगी. यह कंपनी अद्वितीय फसल समाधान बनाने, उच्च गुणवत्ता वाले पोषक तत्व और कृषि सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों की शुरुआत करती है.

एमएफओआई 2023  'स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिए किसानों की अधिकतम आय' के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका उद्देश्य नए रास्ते तलाशना और आधुनिक तकनीकों को अपनाना है जिससे किसानों की आय में वृद्धि और साथ ही वह समग्र समृद्धि हो सके.

MFOI के बारे में...

एमएफओआई 6 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में शुरू होने वाला है, जो देश की राजधानी के केंद्र में इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम के उद्घाटन का प्रतीक है. यह कार्यक्रम देश के उन किसानों के लिए हैं, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं और साथ ही खेती में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अन्य छोटे किसानों की भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इस कार्यक्रम में कृषि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, व्यावसायिक अवसरों और सेमिनार भी आयोजन किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

ये भी पढ़ें: मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023: मुख्य अतिथि नितिन गडकरी 'MFOI किसान भारत यात्रा' को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

अगर आप भी इस कार्य क्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास विजिटर पास होना चाहिए. पास पाने के लिए https://millionairefarmer.in/get-visitor-pass/ क्लिक पर जाएं.

English Summary: somani seeds associated with MFOI awards 2023 as sponsor millionaire farmer of india award Published on: 02 December 2023, 02:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News