1. Home
  2. ख़बरें

Solar Operated Agro Vehicle: यह एक वाहन खेती के सभी काम को करेगा पूरा, खर्च नहीं के बराबर!

दिल्ली की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी चौहान ने नवाचार को अपनाते हुए एक एग्रो वाहन का निर्माण किया है, जो कि सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर ऑपरेटर एग्रो व्हीकल विथ पोर्टेबल टूल्स (एसओ-एपीटी)/ Solar Operated Agro Vehicle with Portable Tools (SO-APT) है. यह सौर वाहन खेती के ज्यादातर काम को करने में सक्षम है. इसमें किसान की लागत भी कम लगेगी और उन्हें इससे मुनाफा अधिक प्राप्त होगा.

लोकेश निरवाल
Solar Operated Agro Vehicle with Portable Tools (SO-APT) (Photo Source: Google)
Solar Operated Agro Vehicle with Portable Tools (SO-APT) (Photo Source: Google)

Solar Agro Vehicle: आधुनिक खेती को लेकर वैज्ञानिकों के साथ-साथ छात्र भी नई-नई तकनीकों को अपनाकर खेती से जुड़े बेहतरीन कृषि यंत्रों को तैयार कर रहे हैं. ऐसी ही दिल्ली की छात्रा सुहानी चौहान जो 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं. उन्होंने खेती में नवाचार को अपनाते हुए, एक बेहतरीन कृषि मशीन का आविष्कार किया है, जो खेती के ज्यादातर काम को आसानी से कर देती है. जिस कृषि मशीन की हम बात कर रहे हैं, वह सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर ऑपरेटर एग्रो व्हीकल विथ पोर्टेबल टूल्स (एसओ-एपीटी)/ Solar Operated Agro Vehicle with Portable Tools (SO-APT) है. इसके इस्तेमाल से किसान का खेती में खर्च भी बहुत कम आएगा और मेहनत भी अधिक नहीं लेगी. इस वाहन का किसी भी तरह की कृषि मशीन में जोड़कर खेत के कार्य को पूरा कर सकते हैं.

बता दें कि यह कृषि मशीन आपको एक कार की तरह दिखाई देगी, जो पोर्टेबल उपकरणों के साथ सौर ऊर्जा से चलेगा. इसे हम एग्रो वाहन भी कह सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं कि यह कैसे खेत में काम करेगी यह मशीन-

खेती के इन काम को करेगी यह मशीन

इस एग्रो वाहन को खेत के कई तरह के कृषि उपकरणों के साथ जोड़कर चलाया जा सकता है. जैसे कि इसमें चारा काटने की मशीन, पंपिंग मशीन, बुवाई मशीन और खाद बीज की छिड़काव मशीन को आसानी से लगाया जा सकता है. इसके अलावा इस वाहन में किसान सिंचाई और खेत की जुताई करने वाली बड़ी मशीन को लगाकर सरलता से चला सकते हैं.

किसानों के हाथों में यह कृषि वाहन जल्द ही मिलने की संभावना है. दरअसल, इस नुमा मशीन का पेटेंट पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है. पेटेंट मिलने के बाद जल्द ही बाजार में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एक बार की चार्जिंग में 100KM तक चलता है ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, कीमत और फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे

एग्रो वाहन के फीचर्स

  • इस वाहन में रात के समय काम करने के लिए रोशनी और मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है.

  • यह वाहन कम से कम 400 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.

  • यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 60 किलोमीटर तक की दूर तय कर सकती है.

  • इस वाहन में लगे ऊपर की तरफ वोल्टाइक पैनल प्रकाश किरणों को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित में मदद करता है.

  • इसे चलाने के लिए किसानों को ईंधन व पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  • इस एग्रो वाहन के रखरखाव का खर्च भी बहुत कम आएगा.

English Summary: solar operated agro vehicle with portable tools SO-APT solar powered vehicles delhi student suhani Chauhan Published on: 24 October 2023, 11:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News