1. Home
  2. ख़बरें

Fertilizer News: सरकारी दुकान पर खाद है की नहीं, घर बैठे किसान ऐसे करें पता

उर्वरक विभाग के द्वारा डीबीटी परियोजना के तहत खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे एक SMS से मिनटों में पता कर सकते हैं. इस सुविधा में चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की जाने वाली कुल राशि, खरीदी गई मात्रा और सरकार की खाद-उर्वरक सब्सिडी आदि शामिल होंगी.

लोकेश निरवाल
अब घर बैठे पता करें खाद है की नहीं! (Image Source: Google)
अब घर बैठे पता करें खाद है की नहीं! (Image Source: Google)

Khad SMS Service: देश के किसानों को खेती की गई फसल से अच्छी उत्पादन प्राप्त करने के लिए खाद की आवश्यकता पड़ती है. इस कार्य के लिए उन्हें बार-बार सरकारी खाद के सेंटर/ Fertilizer Center पर जाकर पता करना पड़ता है कि उन्हें खाद कब तक प्राप्त होगी. क्योंकि अक्सर सेंटर में खाद खत्म हो जाती हैं, जिसके चलते किसान बार-बार सेंटर के चक्कर लगाते हैं कि खाद व यूरिया उन्हें जल्द ही मिल जाएं. किसानों की इसी परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने एक पहल शुरू की, जिसमें किसान अपने फोन नंबर से एक SMS करके खाद व यूरिया की उपलब्धता सरलता से जान सकते हैं. इस सुविधा में चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की जाने वाली कुल राशि, किसान के द्वारा खरीदी गई मात्रा और सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी आदि की जानकारी मिलेगी.

दरअसल, उर्वरक विभाग के द्वारा डीबीटी परियोजना के तहत किसानों के लिए यह एसएमएस सेवा को लागू किया है. खाद और यूरिया की रसीद भी किसानों को उसके मोबाइल से ही प्राप्त होगी. बता दें कि उर्वरक विभाग के द्वारा इस एसएमएस सेवा को 30 सितंबर, 2020 को शुरू किया गया था, जिसका लाभ आज के समय में ज्यादातर किसान उठा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कैसे किसान इस सुविधा से मदद पा सकते हैं-

खाद और उर्वरक पर SMS की सुविधा

उर्वरक विभाग की खाद और उर्वरक SMS सुविधा में चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की कुल राशि, खरीदी गई मात्रा और साथ ही सरकार के द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी आदि का विवरण इस एसएमएस योजना में शामिल किया गया है. इस योजना में किसान को खाद की राशि भुगतान और रसीद के लिए लंबी-लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए 10वीं पास वालों को मिलेगा Licence, ऐसे करें अप्लाई

इस नंबर से मिलेगी खाद-उर्वरक से जुड़ी सभी जानकारी

सरकार के द्वारा दी जाने वाली खाद-उर्वरक की उपलब्धता से जुड़ी हर एक जानकारी को पता करने के लिए उर्वरक विभाग के द्वारा जारी किए नंबर 917738299899 (खुदरा विक्रेता आईडी के साथ) पर एसएमएस भेजकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इस नंबर पर SMS करने के बाद किसान को पता चलेगा कि आपके नजदीकी खुदरा दुकान पर खाद और उर्वरक है कि नहीं. ताकि तब किसान उसे खरीदने के लिए जाएं. इस नंबर के माध्यम से देश में खाद की कालाबाजारी पर भी रोक लेगी.

English Summary: SMS facility for fertilizer availability fertilizer subsidy scheme quantity of fertilizer near fertilizer center urea and fertilizer price Published on: 31 October 2023, 12:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News