1. Home
  2. ख़बरें

Shocking News! हेलिकॉप्टर से गोली मारकर मारे जाएंगे 16,000 हजार घोड़े, जानिए क्यों?

Thousands Of Wild Horses To Be Shot In Australia: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने देश के 16000 हजार घोड़ों को मारने पर सहमति दी है. इन घोड़ों को ‘ब्रुम्बीज’ कहा जाता है. इन घोड़ों की संख्या पिछले दो वर्षों में एक तिहाई बढ़ गई है.

विवेक कुमार राय
गोली मारकर मारे जाएंगे 16,000 हजार घोड़े
गोली मारकर मारे जाएंगे 16,000 हजार घोड़े

Thousands Of Wild Horses To Be Shot In Australia: देश में घोडा पालन जहां एक ओर कुछ लोगों के द्वारा बिजनेस के तौर पर किया जाता है, तो दूसरी ओर कुछ लोगों के द्वारा अपनी शान के लिए किया जाता है. यही वजह है कि देश में घोड़ों की कीमत लाखों में है. लेकिन आज मैं आपको जो खबर बताने जा रहा हूं उसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने देश के 16000 हजार घोड़ों को मारने पर सहमति दी है. इन घोड़ों को ‘ब्रुम्बीज’ कहा जाता है.

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इन घोड़ों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यदि इन पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले वक्त में इनकी संख्या 50000 हजार की संख्या पार कर जाएगी. वहीं घोड़ों को कब मारा जाएगा अभीतक स्पष्ट नहीं किया गया है. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

गोली मारकर मारे जाएंगे 16,000 हजार घोड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक में जंगली घोड़ों की हवाई शूटिंग यानी हेलिकॉप्टर से मारने की मंजूरी दे दी, जिसे अधिकारियों ने स्थानीय वन्यजीवों की रक्षा के लिए "आवश्यक" बताया. मालूम हो कि लगभग 19,000 जंगली घोड़े, जिन्हें स्थानीय रूप से "ब्रम्बीज़" के रूप में जाना जाता है, और ये कोसियुज़्को नेशनल पार्क में रहते हैं. इन घोड़ों की संख्या पिछले दो वर्षों में एक तिहाई बढ़ गई है. वहीं, न्यू साउथ वेल्स राज्य के अधिकारी 2027 के मध्य तक घोड़ों की इस जनसंख्या को 3,000 तक करना चाहते हैं.

घोड़ों की वजह से देशी प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा

घोड़ों की संख्या कम करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी पहले से ही जंगली घोड़ों को मारने या उन्हें कहीं और ले जाने का सहारा ले रहे हैं, लेकिन राज्य के पर्यावरण मंत्री पेनी शार्प के अनुसार यह उपाय अब पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा, "संकटग्रस्त देशी प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है और पूरा पारिस्थितिकी तंत्र/ Ecosystem खतरे में है. हमें कार्रवाई करनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, "यह कोई आसान निर्णय नहीं था, कोई भी जंगली घोड़ों को मारना नहीं चाहता."

ये भी पढ़ें: इन पोषक तत्वों की कमी होने पर पशु हो जाते हैं बीमार, जानें स्वस्थ रखने के लिए किन बातों का रखें ध्यान

घोड़ों को हेलीकॉप्टरों से मारी गई थी गोली

गौरतलब है कि साल 2000 में एक छोटी अवधि के लिए हेलीकॉप्टरों से घोड़ों को गोली मारी गई थी, जब तीन दिनों में 600 से अधिक जंगली घोड़ों को गोली मार दी गई थी. लेकिन लोगों के विरोध के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, मारने का विरोध करने वालों का कहना है कि घोड़े ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा हैं, जो उन दिनों की याद दिलाता है जब देश के ऊबड़-खाबड़ बर्फीले पहाड़ों में पशुपालक और महिलाएं इनके सहारे काम करते थे. माना जाता है कि ब्रम्बीज़ उन घोड़ों से उत्पन्न हुए हैं जो 1800 के दशक की शुरुआत में भाग गए थे या छोड़ दिए गए थे.

English Summary: 16 thousand wild horses will be shot and killed in Australia aerial culling of wild horses know why Published on: 31 October 2023, 12:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News