उत्तर प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी है. दरअसल, योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ शहर को करीब 100 स्मार्ट हेल्थ ATM मशीन लगाने की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह ने अपने एक बैठकर में दी है.
उन्होंने बताया कि, लखनऊ नगर निगम के सभी जन और प्रमुख बाजारों में सरकार की तरफ से हेल्थ एटीएम मशीन को लगाया जाएगा. आपको बता दें कि, इस हेल्थ मशीन के द्वारा व्यक्ति की 40 से अधिक बीमारियों की जांच मुफ्त में होगी. लखनऊ में यह मशीन स्मार्ट सिटी परियोजना (MACHINE SMART CITY PROJECT) के तहत लगाई जाएंगी.
इस मशीन के लगने से लोगों को अपने घर के नजदीक ही एक डिजिटल डॉक्टर ( Digital doctor) मिलेगा. इस परियोजना का सबसे अधिक लाभ महिलाओं और बच्चों को विशेष तौर पर दिया जाएगा. फिलहाल के लिए सरकार ने हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाने के लिए करीब 60 स्थानों का चुनाव किया है. इसमें से प्रमुख स्थान लखनऊ नगर निगम के बाजार होंगे. सार्वजनिक स्थानों पर हेल्थ एटीएम 10x15 फ़ीट की ओस्क में स्थापित की जाएगी.
कब तक चालू होगी मशीन
लखनऊ नगर निगम के सभी बाजारों में हेल्थ ATM मई महीने के आखिरी सप्ताह तक चालू कर दी जाएगी. इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए पीजीआई में एक कंट्रोल रूम को भी तैयार किया गया है. इस विषय में शहर के महापौर ने कहा है कि, बहुत जल्दी ही सरकार की योजना के अनुसार करीब 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगनी शुरू हो जाएगी.
हेल्थ ATM मशीन से मिलेगी ये सुविधाएं
हेल्थ ATM मशीन में व्यक्तियों को कई सुविधाएं प्राप्त होगी. जैसे कि- बॉडी चेकअप के साथ ही कार्डियक, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, रैपिड डायग्नोस्टिक चेकअप के साथ ही त्वचा, कान, नाक आँख, बीपी, बुखार, ईसीजी, प्रेगनेंसी, एचआईवी, डेंगू, मलेरिया, थाइरोइड, ऑक्सीजन, कोलेस्ट्रॉल और साथ ही 11 तरह के पेशाब टेस्ट की भी सुविधाएं मिलेगी.
देखा जाए तो इस मशीन के द्वारा कुल 40 जांचें होगी. जिसके लिए व्यक्ति से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मरीज ऑनलाइन एसजीपीजीआई के डॉक्टर (SGPGI doctor) से भी बात कर सकते है. जांच होने के बाद ही मरीज को जेनेरिक दवा दी जाएगी.
Share your comments