1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card: अब किसी को नहीं मिलेगा मुफ्त में राशन! जानें इसके पीछे की बड़ी वजह...

सभी राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अब उत्तर प्रदेश में अगले 4 महीने तक मुफ्त राशन पर रोक लगा दी गई है. ऐसा फैसला क्यों लिया गया है, आइये इस लेख में जानते हैं-

अनामिका प्रीतम
अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन!
अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन!

Ration Card New Alert: केंद्र सरकार (central government) हर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक राशन कार्ड जारी करती है. इसी कार्ड का उपयोग कर हर महीने राशन कार्डधारक मुफ्त(Free ration) राशन लेता है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के योगी सरकार(Yogi government) ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले चार महीने तक मुफ्त राशन वितरण पर रोक लगा दी है.

गेंहू की जगह मिलेगा अब चावल (Now rice will be available instead of wheat)

उत्तर प्रदेश के क्रय केन्द्रों पर गेंहूं की कमी पड़ गई है, यही वजह है कि अगले 4 महीने तक मुफ्त में गेंहू(Free wheat) देने पर रोक लगा दी गई है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसकी जगह योगी सरकार आपको चावल देने जा रही है. जहां पहले सभी राशन कार्डधारकों को एक यूनिट में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता था, तो वही अब सभी कार्डधारकों को अगले 4 महीने के लिए प्रति यूनिट पर सीधे पांच किलो चावल ही मिलेगा. ये नियम सभी राशन कार्डधारकों पर जून से लेकर सितंबर महीने तक लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि सरकारी खजाने में गेहूं कम मात्रा में होने की वजह से सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है.

प्रतापगढ़ में 37 दिनों में 2000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

अगर बात प्रतापगढ़ जिले की करें तो इस बार जिले में 37 दिनों में करीब दो हजार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है. जिले में हर महीने 80 हजार क्विंटल गेहूं का वितरण किया जाता था,लेकिन इस बार गेहूं की खरीद कम होने की वजह से शासन स्तर से इसका आवंटन रोक दिया गया है. ऐसे में अब जिले के छह लाख कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं नहीं मिल पायेगा.

ये भी पढ़ें:Ration Card: राशन कार्ड से जुड़े हर सवाल के जवाब के लिए हैं ये 2 सरकारी पोर्टल, जानें इनकी खासियत

प्रतापगढ़ में गेहूं खरीद के लिए 44 क्रय केंद्र खोले गए हैं. लेकिन इस बार यहां गेंहू की कमी साफ देखी जा सकती है. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने गेहूं की जगह चावल देने का फैसला लिया है. यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेंहू को छोड़कर बाकी खाद्य पदार्थ वैसे ही मिलेंगे जैसे पहले मिला करते थे.

English Summary: Ration Card: Now no one will get ration for free! Know the big reason behind this Published on: 16 May 2022, 02:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News