किसानों ने उगराहाँ में आयोजित एक रैली के दौरान बड़े किसानों पर कर लगाने की माँग की है। इस ललकार रैली में करीब 20 हजार किसान शामिल हुए और धनी किसानों पर कर लगाने के साथ-साथ उनसे जमीन का कुछ हिस्सा झपटकर छोटे किसानों को देने की भी अपील की है। इस दौरान रैली में महिलाओं की अधिक भागेदारी देखने को मिली।
दरअसल यहाँ पर एकत्रित किसानों ने जरूरत से अधिक या अत्याधिक जमीन काबू करने वालों किसानों को समान सहूलियत मिलने पर आपत्ति जताई। जिन किसानों की सालाना आमदनी 25 से 30 लाख रुपए है उनसे सरकार को कर वसूलना चाहिए साथ ही ऐसे किसानों से सब्सिडी वाली बिजली सुविधा छीननी चाहिए। उनका मानना है कि इस प्रकार के किसानों की सुविधाओं में कटौती करनी चाहिए। किसान नेताओं ने संबोधन के दौरान कहा कि कुछ सरकारी चापलूस किसानों के मसीहा बने हुए हैं जिनसे किसानों को सावधान रहना चाहिए।
Share your comments