 
            आगामी विधानसभा उपचुनाव के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों को बढ़ी सौगात दी है. उन्होंने मंगलवार को एलान किया कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि अब 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार दी जाएगी. बता दें कि देशभर के किसानों को केंद्र सरकार 6 हजार की सालाना सम्मान निधि प्रदान करती है. जिसे शिवराज ने प्रदेश के किसानों के लिए 10 हजार रुपये सालाना कर दी है. राज्यों में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं उसके पहले यह शिवराज सिंह का यह बड़ा एलान माना जा रहा है.
मंगलवार को राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देने के लिए राज्य की सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराई है. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को न सिर्फ अच्छी खेती करने में मददगार है बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भी भरता है. इससे उनकी कृषि सम्बंधित जरूरतें भी पूरी होती है. साथ सीएम ने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि राज्य के किसान समर्थ, सशक्त हो और सानंद जीवन बिताएं.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब लहसुन, धनिया की पैदावार काफी बढ़ गई है. इसके लिए राज्य में ही मसाले तैयार की इंडस्ट्री डेवलप की जाएगी ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिलें. उन्होंने कहा कि मंडियां बंद नहीं होगी. किसान अपनी स्वेच्छा से अपनी फसल बेच सकता है. वह चाहे तो उपज को सीधे खेत से, निजी मंडियों या वेयरहाउस से ही बेच दे. वह इसके लिए स्वतंत्र है कि उसे उसकी उपज की ज्यादा कीमत कहाँ मिल रही है. साथ ही सीएम ने बताया कि समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी जारी रहेगी.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments