Havells देश ही नहीं विदेश की भी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है. अगर हम बात करें इसके उत्पादकों की, तो दुनियाभर में Havells के प्रोडक्ट बेहद मशहूर होते हैं. साथ इसके प्रोडक्ट को लंबे समय तक चलने वाला एक टिकाऊ प्रोडक्ट माना जाता है.
आपको बता दें कि हाल ही में Havells इंडिया ने अपने दो बेहतरीन Lloyd elante सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया हैं. यह मशीन 7.5 किलोग्राम और 8.0 किलोग्राम की है. इन मशीनों को लेकर Havells ने दावा किया है कि यह बेहतरीन मशीन पहली ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें आपको डबल लेयर लिड नजर आएंगे. जो इस मशीन की प्रीमियम टफ ग्लास के साथ आपको दिया जाता है. यह मशीन दिखने में बेहद ही शानदार है. तो आइए इस लेख में इस मशीन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Lloyd elante सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के फीचर्स
- इस मशीन में वाइब्रेशन को कम करने के लिए एक्वा बैलेंसर लगाए गए हैं.
- साथ ही इसमें एक स्पिन टब भी दिया गया है.
- आसानी से सफाई करने के लिए टू-वे मैजिक फिल्टर है.
- इसके अलावा इस मशीन में 360डिग्री वाटर शॉवर टेक्नोलॉजी के साथ आपको दी जाती है.
- इस वॉशिंग मशीन के पहिए अपनी जगह पर स्टेबल रहते है.
- मोटर की मजबूती को बनाए रखने के लिए इसमें F- शील्ड का सर्टिफिकेशन दिया गया है.
- इस बेहतरीन वॉशिंग मशीन इलेक्ट्रो मैकेनिकल वॉस टाइमर दिए गए है.
- Havells की यह वॉशिंग मशीन कई तरह के कलर्स में उपलब्ध है. ज्यादातर लोगों को ऑरेंज, रेड, ग्रीन और डार्क ग्रे में वाशिंग मशीन पसंद आती है.
मशीन की वारंटी (machine warranty)
कंपनी इस वॉशिंग मशीन पर लगभग 5 साल की वारंटी के साथ आपको देती है. इसके लिए देश में कई स्थानों पर Havells ने अपने सर्विस सेंटर मौजूद है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Lloyd elante सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत
लोगों के लिए Havells की यह वॉशिंग मशीन बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में Lloyd elante सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत लगभग 14 190 रुपए तक है. इस मशीन को लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
Share your comments