देशभर में बढ़ रही पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों से एक तरफ जहां आम आदमी परेशान है तो वही दूसरी ओर किसानों के लिए भी ये एक मुसीबत बनी हुई है. इस बीच पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे किसानों को एक और झटका लगा है.
DAP और NPK के दामों में बढ़ोतरी (DAP and NPK price hike)
दरअसल, देश की प्रमुख सहकारी संस्था Indian Farmers Fertiliser Cooperative(IFFCO) लिमिटेड ने डाय अमोनियम फॉस्फेट(Diammonium phosphate,DAP) और NPK की कीमतें बढ़ा दी है. इसकी कीमत 1 या 2 रुपये नहीं बल्कि सीधे 150 रुपये बढ़ा दी गई हैं. यहां आपको बता दें कि DAP और NPK ये दोनों ऐसे खाद हैं. जिसका किसान अपनी खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में किसान पहले से ही जहां डीजल के दाम बढ़ने से परेशान थे अब उन्हें अपनी फसलों के लिए खाद भी महंगे दामों पर खरीदना पड़ेगा. इन दोनों खादों के दाम बढ़ने से अब कृषि लागत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:मजदूर और किसानों को मिली राहत, 1125 करोड़ रुपए की दी सौगात
DAP और NPK के बारे में विस्तार से जानें (Know more about DAP and NPK)
DAP खाद कृषि में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. भारत में ही नहीं बल्कि ये विश्व में भी उपयोग होने वाली सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण फोस्फोटिक खाद(Important phosphatic fertilizers) में से एक है.यह खाद पौधों में पोषण के लिए नाइट्रोजन और फास्फोरस (Nitrogen and phosphorus) की कमी पूरी करने के लिए सबसे अच्छी स्रोत मानी जाती है. क्योंकि इसमें नाइट्रोजन(Nitrogen) की मात्रा 18 प्रतिशत और फास्फोरस की मात्रा 46 प्रतिशत पाई जाती है.
NPK एक केमिकल खाद(Chemical fertilizers) है. इसमें किसी भी पौधे के लिए सबसे जरूरी तत्व जैसे- N (नाइट्रोजन), P (फॉसफोरस),K (पोटैशियम) की मात्रा पाई जाती हैं. बाजार में NPK खाद N-P-K के अलग-अलग अनुपात के पैकेट में आता है. इस खाद के इस्तेमाल से पौधे का सम्पूर्ण विकास होता है.
Share your comments