1. Home
  2. ख़बरें

मजदूर और किसानों को मिली राहत, 1125 करोड़ रुपए की दी सौगात

किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने खाते में 1125 करोड़ की राशि का ट्रांसफर की है.

स्वाति राव
किसानों को मिली 1125 करोड़ की सौगात
किसानों को मिली 1125 करोड़ की सौगात

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है. दरअसल, राज्य के किसानों और मजदूरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है.

इन योजनाओं के माध्यम से सरकार किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को सहायता राशि प्रदान की जाती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में संचालित विभिन्न योजनों के माध्यम से किसानों और मजदूरों के खातों में 1125 करोड़ की राशि का ट्रांसफर की है. सरकार का उद्देश्य बढ़ती हुई महंगाई और मंदी से किसानों और मजदूरों की स्थिति में कोई प्रभाव ना पड़े.

किसानों को मिली सौगात (Farmers Got Gift)

किसानों के आर्थिक सुधार के लिए छत्तीसगढ़ में राजीव गाँधी किसान न्याय योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत किसानों के खाते में 7000 राशि भेजी जाती है. इसी योजना के तहत राज्य सरकार ने 20 लाख 58 हजार किसानों के खातों में चौथी किस्त भेजी है. यानि राज्य सरकार ने 1029.31 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किये हैं. वहीं, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में 3.55 लाख हितग्राहियों को 71.08 करोड़ रुपये जारी किए गए.

इसे पढ़ें - खाते से चोरी हो रही PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त, सरकार ने किया सावधान

इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों वर्ग के लोगों के खाते में 13.62 करोड़ रुपये की राशि भेजी गयी है. साथ ही  शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रुपये की बीमा राशि का भी भुगतान किया गया है.

60 नई मोबाइल यूनिट का हुआ लोकार्पण (60 New Mobile Units Inaugurated)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ख़ास सेवाओं की शुरुआत की है. जी हाँ सरकार मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को अब नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों तक पहुँचाने का कार्य कर रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री बघेल ने 60 नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया.  

English Summary: 1125 crores reached the account of farmers and laborers of Chhattisgarh Published on: 01 April 2022, 02:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News