सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा (Used Auto Rickshaw) खरीदने की चाह रखने वाले अक्सर ऐसी वेबसाइट की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें सस्ते दामों पर यह मिल जाए. ऐसे में आज हम आपको कुछ वेबसाइट के लिंक्स नीचे आर्टिकल में दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से बढ़िया सेकेंड हैंड ऑटो कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
इन वेबसाइट में आप ऑटो की पूरी जानकारी और मालिक का विवरण प्राप्त कर सकते हैं. यहां सीएनजी और डीजल (CNG and Diesel Auto Rickshaw) वाले दोनों सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा के मॉडल उपलब्ध हैं. इसके अलावा, इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा के साथ-साथ कीमत, तस्वीरें, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा कहां से खरीदें
-
https://www.justdial.com/Delhi/Second-Hand-Auto-Rickshaw-Dealers/nct-10425692
-
https://www.indiamart.com/proddetail/second-hand-diesel-auto-rickshaw-22227318862.html
-
https://www.quikr.com/cars-bikes/used-commercial-vehicles+Auto-Rickshaw+all-india+z1398vd
सेकेंड हैंड ऑटो की कीमत
इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा की कीमत 100000 से 200000 रुपए तक होती है. इसलिए आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से बिक्री के लिए यूज्ड ऑटो रिक्शा चुनें.
सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा को ख़रीदने के फायदे
इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा खरीदने का सबसे बड़ा फायदा इसकी कीमत है. अगर आप नया ऑटो लेते हैं तो आपको 400000 से ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन सेकेंड हैंड में आप करीब 1 लाख में ही इसको अपने नाम कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, जो लोग ऑटो चलाने वाले क्षेत्र में नए हैं उनको यह अंदाज़ा लग जाता है कि इसको कैसे चलाया जाता है और इसकी केयर कैसे की जाती है.
Share your comments