वर्तमान समय में ज्यादातर युवाओं का रुझान बैंक जॉब्स की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) जिसे एसबीआई (SBI) के नाम से भी जाना जाता है ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. इस बारे में बैंक ने अपनी ऑफिशियल आईडी पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 है , इसके बाद से किए गए आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को, निर्धारित मापदंड के हिसाब से ही वेतन (Salary) प्रदान किया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों की संख्या (Total no. Of Post) – 1226 पद
पदों के नाम (Name of Post)- सर्किल बेस्ड ऑफिसर (Circle Based Officer or CO)
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Graduation) होना जरूरी है .
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के उम्मीदवारों को, सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन 3 चरणों में किया जायेगा जिनमें पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. फिर स्क्रीनिंग और साक्षात्कार होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. तो वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
मासिक सैलरी (Monthly Salary)
इस पद पर उम्मीदवारों को मूल वेतन 36, 000 रुपये तक दिया जायेगा और अधिकारी नियमानुसार डी.ए. एच.आर.ए/लीज रेंटल, सी.सी.ए, चिकित्सा एवं अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इस पद हेतू आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को, एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना होगा. इससे सम्बंधित हर जानकारी पाने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
ऐसी ही सरकारी नौकरी सम्बंधित जानकारियाँ पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments