1. Home
  2. ख़बरें

Satyamev Jayate Farmer Cup: अमरावती के किसानों ने सर्वश्रेष्ठ कृषि पद्धतियों में शीर्ष पुरस्कार जीता, औरंगाबाद दूसरे स्थान पर रहा

Satyamev Jayate Farmer Cup: पानी फाउंडेशन ने पूणे में 'सत्यमेव जयते, किसान कप 2022' का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. इसमें किसने बाजी मारी इसपर एक नजर डालते हैं.

अनामिका प्रीतम
सत्यमेव जयते फार्मर कप पुरस्कार वितरण
सत्यमेव जयते फार्मर कप पुरस्कार वितरण

अभिनेता आमीर खान के नेतृत्व वाले पानी फाउंडेशन ने रविवार को पूणे के बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में 'सत्यमेव जयतेकिसान कप 2022का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया.

अमरावती जिले के किसान रहे प्रथम पुरस्कार के हकदार

इसमें अमरावती जिले के किसान समूह परिवर्तन शेतकरी गत ने पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित "सत्यमेव जयते किसान कप" में प्रथम पुरस्कार जीता. वहीं वरोद तालुका के वाठोडा गांव के रहने वाले समूह को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को लागू करने के लिए 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिया गया.

महिला किसान ने जीता दूसरा पुरस्कार

औरंगाबाद के खुल्ताबाद तालुका के गोलेगांव गांव की चित्रा नक्षत्र महिला शेतकरी गत ने दूसरा पुरस्कार जीता और 15 लाख रुपये प्राप्त किए. तीसरा पुरस्कार जलगांव के अमलनेर तालुका के डांगेर बुद्रुक गांव के जय योगेश्वर शेतकरी गत और हिंगोली जिले के कलमनुरी तालुका के गांव नंदापुर के उन्नति शेतकरी गत ने संयुक्त रूप से जीता. दोनों को 5 लाख रुपये मिले. इसके अलावातालुका स्तर के 42 विजेताओं ने एक-एक लाख रुपये जीते. पुरस्कार कृषि पद्धतियोंअवशेष मुक्त खेतीखेती की लागत को कम करने और उत्पादकता में सुधार के लिए थे.

इस पुरस्कार समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि कृषि को लाभदायक बनाने के लिए गैर विषैले प्राकृतिक खेती और समूह खेती का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को समृद्ध करने के लिए समूह खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा क्योंकि उत्पादन लागत कम हो जाती है और मशीनरी और नई तकनीक का उपयोग करने की क्षमता पैदा होती है.

इसके अलावा इस पुरस्कार समारोह में पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खानकिरण रावसत्यजीत भटकल सहित कई गणमान्य शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः यह बैंक किसानों को सस्ती दरों पर दे रहा कृषि ड्रोन के लिए लोन, ऐसे करें आवेदन

पानी फाउंडेशन क्या है?

पानी फाउंडेशन की शुरुआत अभिनेता आमीर खान ने की थी. पानी फाउंडेशन ने लगातार पानी के संरक्षण और किसानों की मदद के लिए काम किया है. पहले वाटर कप के माध्यम से जल आत्मनिर्भर गांव बनाए गए. अब किसान कप के माध्यम से जहर मुक्त खेती और किसान समूह बनाकर महाराष्ट्र में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए एक सुंदर मॉडल तैयार किया गया है.

English Summary: Satyamev Jayate Farmer Cup: Amravati farmers win top prize in best agricultural practices, Aurangabad comes second Published on: 13 March 2023, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News