1. Home
  2. खेती-बाड़ी

यह बैंक किसानों को सस्ती दरों पर दे रहा कृषि ड्रोन के लिए लोन, ऐसे करें आवेदन

कृषि कार्यों को आसान बनाने के उद्देश्य से कृषि ड्रोन योजना का शुभारंभ किया गया था. अब इसकी खरीदी के लिए भारतीय स्टेट बैंक सस्ती दरों पर लोन मुहैय्या करवा रही है....

निशा थापा
ये बैंक दे रहा कृषि ड्रोन के लिए लोन
ये बैंक दे रहा कृषि ड्रोन के लिए लोन

भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कृषि ड्रोन योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से किसानों को कृषि कार्यों में आसानी हो सके. सरकार कृषि ड्रोन की खरीदी के लिए सब्सिडी भी दे रही है. इसके अलावा अब भारतीय स्टेट बैंक भी किसानों के लिए कृषि ड्रोन की खरीदी पर लोन की सुविधा लेकर आया है और वो भी बेहद कम ब्याज दर पर. इसे लेकर एसबीआई और ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन ने एक MoU पर हस्ताक्षर भी किए.

SBI दे रहा कृषि ड्रोन की खरीदी पर लोन

भारतीय स्टेट बैंक सरकारी बैंक होने के नाते किसानों के लिए  कई प्रकार की लोन सुविधाएं प्रदान करता है. जिसमें कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, रोटावेटर आदि की खरीदी के लिए लोन दिया जाता है. इसी कड़ी में एसबीआई फार्म मशीनरी लोन स्कीम के तहत कृषि ड्रोन की खरीदी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दे रहा है. हालांकि वक्त के अनुसार कुछ बदलाव हो सकता है.

किसान ड्रोन' के लिए सरकार ने किए 127 करोड़ रुपए जारी

केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में 126.99 करोड़ रुपए की राशि किसान ड्रोन' को प्रोत्साहन देने के लिए जारी की गई है. साथ ही 50.50 करोड़ रुपए की राशि के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 300 ड्रोन की खरीदी करेगा.

SBI में कृषि ड्रोन लोन के लिए पात्रता

  • SBI से कृषि ड्रोन के लिए लोन लेने के लिए किसान की न्यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए.

  • आवेदक के पास खुद की योग्य भूमि होनी चाहिए.

  • लोन आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

  • लोन आवेदक किसी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए, साथ ही कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

कृषि लोन के लिए कैसे करें आवेदन

SBI कृषि लोन लेने के लिए आवेदक किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है. कृषि लोन के लिए आवेदन करने हेतु किसान को एसबीआई की निकटतम शाखा में जाना होगा. जिसके बाद वहां से एक आवेदन पत्र दिया जाएगा, जिसे भरने के बाद आवश्यक दस्तावज को अटैच करके बैंक में जमा करा दें. आवेदन फार्म में सत्यापन बैंक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद ही किसानों को लोन मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः कृषि ड्रोन एप्लीकेशन को मिली मंजूरी, 31 मार्च तक तय किया बेचने का लक्ष्य, चलाने के लिए मिल रही ट्रेनिंग

कृषि ड्रोन के लिए लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड

  • किसान का वोटर आईडी कार्ड

  • किसान का पैन कार्ड

  • राशन कार्ड

  • आय प्रमाण-पत्र

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • किसान क्रेडिट कार्ड

  • बैंक खाते का विवरण

  • आवेदन पत्र

English Summary: State Bank of India is giving loans to farmers for agricultural drones at affordable rates, apply in this way Published on: 02 March 2023, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News