अक्सर देश के युवा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि वह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तैयारी तो पूरी कर लेते हैं, लेकिन समय रहते किसी विभाग में अच्छे पदों पर भर्ती नहीं निकलती है.
इस कारण युवाओं की चिंता बढ़ती जाती है. अगर आप भी इसी चिंता में बेरोजगार बैठे हैं, तो हम उन युवाओं की चिंता खत्म करने के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं.
दरअसल, सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं. बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao, Chief Minister of Telangana) ने युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि 91,142 सरकारी नौकरियों को तुरंत अधिसूचित किया जा रहा है. इस पर सालाना 7,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
95% मिलेगा आरक्षण (95% reservation in government job)
सीएम का कहना है कि हम 95 प्रतिशत स्थानीय कोटे के साथ राष्ट्रपति के आदेश को लागू कर रहे हैं. इससे तेलंगाना के युवाओं को स्थायी आधार पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) मिल पाएगी. सीएम का मानना है कि तेलंगाना ऐसा एक राज्य है, जहां सरकारी सेवाओं में स्थानीय लोगों के लिए 95 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इसके साथ ही केवल 5 फीसदी गैर राज्य के लोगों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) मिलेगी.
सरकारी नौकरी के लिए आयु-सीमा (Age limit for government job)
इतना ही नहीं, सीएम द्वारा सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु-सीमा को भी 10 साल बढ़ा है. इस तरह बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका मिल पाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: Sarkari Naukri: हरियाणा में कई पदों पर निकली बंपर निकली भर्ती, पढ़िए इसकी पूरी जानकारी
इसके अलावा सीएम ने कहा है कि 11,103 अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाएंगी. इसके बाद राज्य में संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी.
Share your comments