1. Home
  2. ख़बरें

सजीवन लाइफ प्रा. लि. ने सांचौर में नए प्रोजेक्ट की नींव रखी, कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन

सजीवन लाइफ ने राजस्थान के सांचौर क्षेत्र में नया कार्यालय शुरू किया है. यहां पांच गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए बायोचार, नर्सरी, प्राकृतिक खेती, जल शुद्धिकरण जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

KJ Staff
Sajeevan life pvt ltd new project foundation sanchore office inauguration
सजीवन लाइफ प्रा. लि. ने सांचौर, राजस्थान में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत के साथ किया प्रोजेक्ट कार्यालय का उद्घाटन

सजीवन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गुजरात के विभिन्न जिलों में कार्यरत रहते हुए, विशेष रूप से डांग ज़िले को प्राकृतिक बनाने और बनासकांठा में “हरियाळु बनास” कार्यक्रम के तहत चल रहे विविध कार्यक्रमों की सफलता के बाद अब सजीवन लाइफ राजस्थान में भी बड़े कार्यक्रम करने जा रही है. सजीवन लाइफ द्वारा राजस्थान के सांचौर क्षेत्र के सांचौर और चितवाड़ा तहसीलों में 5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने हेतु कार्बन क्रेडिट कार्यक्रम के अंतर्गत देशी बबूल से मुक्ति, बड़े पैमाने पर बायोचार उत्पादन, नर्सरी विकास, प्राकृतिक खेती, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, “फार्मर फॉर फॉरेस्ट्री” (वन विकास), बागवानी, जल शुद्धिकरण, भूमि सुधार और कृषि लक्षित प्रशिक्षण तथा किसानों की क्षमता विकास जैसे विविध कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है.

इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है. इस शुभ अवसर पर सांचौर में सजीवन लाइफ के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

सांचौर ज़िले में सेवाभावी कार्य कर रहे और गो अर्थ ऑर्गेनिक कंपनी के संस्थापक एवं सांचौर ज़िले के प्रतिनिधि श्रवणजी राव, पथमेडा संस्था के साथ रहकर गौ-संरक्षण और गौ-आधारित खेती में सक्रिय तथा गोमूत्र डेयरी के संस्थापक श्याम सुंदरजी, गो अर्थ ऑर्गेनिक ब्रांड से प्रसिद्ध और प्राकृतिक खेती के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास राव और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, स्थानीय अग्रणी जन, सजीवन लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर नीतूबेन पटेल, डायरेक्टर संदीपभाई भंडेरी, सी.ई.ओ. संजूबेन शर्मा, सूरत विभाग की मार्केटिंग मैनेजर स्मिताबेन, बनासकांठा प्रोजेक्ट हेड आयुषीबेन, प्रोजेक्ट मैनेजर भरतभाई सोलंकी, मैनेजमेंट विभाग की शिल्पाबेन, बायोचार रिसर्चर प्रिन्सी हिंगराजिया, मार्केटिंग मैनेजर रोहन पटेल, रवीभाई गोंदालिया, जिला कोऑर्डिनेटर जगदीश चौहान, फील्ड मैनेजर लगधीरभाई, रामचंद्र खत्री, जानकी प्रसाद गुप्ता, स्थानीय नेता अर्जुन सिंह सर्वाणा तथा सांचौर कार्यक्रम प्रभारी व्रजलाल राजगोर की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की वैदिक विधि से शुभ शुरुआत की गई.

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया और सांचौर जिले में आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दी गईं.

English Summary: Sajeevan life pvt ltd new project foundation sanchore office inauguration Published on: 23 April 2025, 11:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News