कांग्रेस के युवा नेता Sachin Pilot अपने पिता Rajesh Pilot द्वारा शुरू की गई 'किसान लंच' की परम्परा को हर साल निभाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सचिन पायलट ने अपने पिता के रिवाज को आगे बढ़ाते हुए 'किसान लंच' का आयोजन किया. इसकी सबसे खास बात रही कि इसमें महमानों को मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये. सचिन पायलट द्वारा दिए गए इस किसान लंच कि चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
सचिन पायलट ने किया किसान लंच का आयोजन
इस किसान लंच का आयोजन सचिन पायलट के नई दिल्ली स्थित पायलट आवास पर किया गया. इस लंच आयोजन में पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और मीडिया से जुड़े मशहूर पत्रकारों को आमंत्रित किया गया. इस लंच पार्टी में रजत शर्मा, सुधीर चौधरी, पवन अग्रवाल, राजदीप सरदेसाई, अमिश देवगन, बरखा दत्त, निधि राजदान, शोभना भारतीय, कुमकुम चड्ढा,राजेश महापात्रा, अमित मिश्रा, किशोर अजवानी, सुमित अवस्थी,संगीता तिवारी, आशीष कुमार मौजूद रहे. इस दौरान सचिन पायलट की मां रमा पायलट भी मौजूद रहीं.
आज कांग्रेस के युवा नेता @SachinPilot के घर पर किसान लंच किया।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) February 14, 2023
उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट ने किसान लंच की परंपरा शुरू की थी।वो हम सबको गाँव का देसी भोजन खिलाते थे।मक्खन,छाछ,बाजरे की रोटी.साग इत्यादि।
मुझे ख़ुशी है सचिन अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। pic.twitter.com/3VQzVOmKN4
किसान लंच में परोसे गए मोटे अनाज से बने व्यंजन
इस ख़ास तरह के लंच में आमंत्रित लोगों को गांव-देहात का विशेष तरह का भोजन परोसा गया. इसमें मुख्य रूप से मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे गए. इसमें महमानों ने बाजरे-मक्के की रोटी, सरसों का साग, मेथी के पराठे और चटनी आदि का स्वाद चखा.
ये भी पढे़ेंः सांसदों के लिए विशेष लंच के माध्यम से पोषक-अनाज को बढ़ावा देने की बड़ी पहल, पढ़ें पूरी खबर
Share your comments