1. Home
  2. ख़बरें

Royal Enfield Super Meteor 650: कंपनी ने नए मॉडल की बुलेट का टीज़र किया लॉन्च, देखते ही होगी मोहब्बत

Royal Enfield कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए मॉडल की बुलेट को बाजार में उतारती रहती है. इसी क्रम में कंपनी एक और बेहतरीन मॉडल की बाइक लॉन्च करने जा रही है...

लोकेश निरवाल
इस बुलेट को देखते ही होगी मोहब्बत
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650को देखते ही होगी मोहब्बत

भारत की सबसे पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने मॉडल की वजह से जानी जाती है. लोगों के द्वारा बुलेट को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि इस बाइक की बात ही बाकी बाइकों से अलग होती है.

अगर आप भी बुलेट के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक नए मॉडल की बुलेट को लॉन्च करने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने एक टीज़र के द्वारा साझा की है.

बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुईं जिसके चलते रॉयल एनफील्ड के फैन्स इस बाइक को खरीदने को लेकर उत्सुक हैं. क्योंकि इसके टीज़र के द्वारा दी गई फोटो को देखकर ही लोगों को इस बुलेट से मोहब्बत हो गई है.  

इस दिन होगी रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 लॉन्च

आपकी जानकारी के लि बता दें कि रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 5 नई मोटरसाइकिल्स पर काम कर रही हैं, जिसमें सबसे पहले बेहतरीन मॉडल सुपर मीटियर 650 को लॉन्च किया जाना है.

इस मॉडल को लेकर यह जानकारी मिल रही है ग्राहक इसे बहुत जल्द बाजार में देखेगें. यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले 8 नवंबर 2022 को भी कंपनी अपने इस मॉडल को इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन (EICMA) में पेश करेगी. जिसके बाद इसे दिसंबर या फिर जनवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की खासियत

  • इस बाइक में एक LED टेल लैंप हैं, जो METEOR 350 के जैसा दिखाई देता है.

  • इस बुलेट में ट्विन एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स भी दी गईं हैं.

  • रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के टीजर में यह भी दिखाई दे रहा है कि इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मौजूद होगा.

  • इसे आरामदायक बनाने के लिए इसमें चौड़े हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटियर 350 और स्कैम 411 की तरह है.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के फीचर्स

Royal Enfield की यह बुलेट एक क्रूजर बाइक की श्रेणी में शामिल होगी.

इसके अलावा इसमें आपको 648 CC का इंजन, फ्यूल-इंजेक्टेड फोर-स्ट्रोक और साथ ही पैरेलल-ट्विन इंजन 47 hp के साथ मिलेगा.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 में 52 Nm का पीक टॉर्क भी उपलब्ध होगा.

इस बुलेट में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी प्राप्त होंगे, जिससे यह बुलेट अधिक रफ्तार से दौड़ेगी. 

English Summary: Royal Enfield Super Meteor 650 Company launches new model Bullet teacher Published on: 04 November 2022, 11:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News