1. Home
  2. ख़बरें

Electric Bikes : बाजार में अब रॉयल एनफील्ड, बजाज पल्सर और केटीएम जैसी बाइक्स भी इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलेंगी

लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई कई बेहतरीन बाइक अब आप लोगों को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी मिलेंगी. पढ़े पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
आपकी पसंदीदा बाइकें इलेक्ट्रिक वर्ज़न में मिलेंगी
आपकी पसंदीदा बाइकें इलेक्ट्रिक वर्ज़न में मिलेंगी

अब तक आप सभी लोगों ने ज्यादातर कंपनी के बाइक व स्कूटर को इलेक्ट्रिक मॉडल को देखा होगा. लेकिन अब आप बहुत जल्द बाजार में ऐसी बाइकें भी इलेक्ट्रिक वर्जन में देखेंगे, जिसे लोगों के द्वारा उनकी आवाज, लुक व स्पीड की वजह से पसंद किया जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं, रॉयल एनफील्ड, बजाज पल्सर और केटीएम जैसी बेहतरीन बाइकों की.

आपको बता दें कि इन बाइकों की कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री ले ली है. यही नहीं इन्होंने अभी इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. ताकि यह लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रहे. तो आइए इन इलेक्ट्रिक बाइकों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि बुलेट का इलेक्ट्रिक मॉडल लोग जल्द देखेंगे. यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस वेरिएंट में मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बुलेट को तैयार किया है. इसके अलावा कंपनी अभी इसमें और भी कई नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रही है, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक बाइक से अलग बनाएंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर कई चार्जिंग स्टेशन को भी जल्द तैयार करेगी. ताकि ग्राहक सरलता से इन बाइकों को कहीं भी चार्ज कर पाएं. इसके अलावा आप सड़कों पर बजाज पल्सर और केटीएम बाइक को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देखेंगे.

बाजार में पहले से इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद

भारतीय बाजार में पहले से ही कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइकें मौजूद हैं, जो लोगों के लिए बेहद किफायती हैं. यही नहीं यह सभी बाइक पेट्रोल-डीजल की तुलना में लोगों की जेब पर बहुत कम असर डालती है. इसलिए लोग इनकी तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन इलेक्ट्रिक बाइक को देखकर करेगा खरीदने का मन, पढ़ें इनके फीचर्स

कंपनी करेगी 2,000 करोड़ का निवेश (The company will invest 2,000 crores)

Royal Enfield का इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेकर कहना है कि वह आने वाले 6 से 8 महीने में बड़ा निवेश करने के लिए विचार कर रही है. यह भी खबर मिल रही है कि कंपनी इसके लिए कम से कम 2,000 करोड़ रुपए तक निवेश करेगी.

English Summary: Now bikes like Royal Enfield, Bajaj Pulsar and KTM will also be available in the electric version in the market Published on: 31 October 2022, 05:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News