1. Home
  2. ख़बरें

मवेशियों में थनेला से बचाव के लिए शोधकर्ताओं ने इम्यूनिटी बूस्टर ‘करक्यूमिन कंपाउंड’ खोजा

मवेशियों के लिए थनेला (Mastitis) एक अभिशाप है. आंकड़ों के अनुसार, देश के पशुपालक हर साल मवेशियों को लगने वाले थनेला और अन्य संक्रामक रोगों के इलाज के लिए करीब ₹13000 करोड़ खर्च करते हैं. भारत में अब तक थनेला संक्रमण के इलाज के लिए कोई प्रभावशाली टीका उपलब्ध नहीं है.

मनीष कुमार
शोधकर्त्ताओं का दावा है कि उनकी ये उपलब्धि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धिति  पर आधारित  है, और एंटीबायोटिक दवाओं के मवेशियों पर इस्तेमाल किए बिना ही इस सफल प्रयोग को अंजाम दिया गया है. (फोटो-सोशल मीडिया)
शोधकर्त्ताओं का दावा है कि उनकी ये उपलब्धि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धिति पर आधारित है, और एंटीबायोटिक दवाओं के मवेशियों पर इस्तेमाल किए बिना ही इस सफल प्रयोग को अंजाम दिया गया है. (फोटो-सोशल मीडिया)

ट्रांसडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (टीडीयू), बेंगलुरु के शोधकर्त्ताओं ने पशुओं को लगने वाले थनेला और अन्य संक्रामक रोगों से जंग में एक नया किर्तिमान हासिल किया है. रिसर्चर्स् ने मवेशियों में मौजूद सक्रिय करक्यूमिन कंपाउंड के साथ एक प्राकृतिक फाइटोकेमिकल के इम्यूनोमोड्यूलेशन से पशुओं में होने वाले थनेला सहित अन्य विकारों का सफलतापूर्वक इलाज संभव है.

टीडीयू में इस शोध के प्रधान रहे डॉ. टी.पी. सेतुमाधवन ने इस उपलब्धि पर कहा कि मवेशियों में मौजूद प्रोटीन, इंटरफेरॉन, इम्यूनोग्लोबुलिन (आईजीएम), लिम्फोसाइट्स और मोनोसाइट्स को बढ़ाकर थनेला सहित अन्य संक्रामक रोगों से प्रतिरक्षा की जा सकती है. हमारे इस शोध में बीमारी से प्रभावित मवेशियों के पाचन शक्ति सूचकांक का अध्ययन करने पर पता चला कि इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में करक्यूमिन कंपाउड के फाइटोकेमिकल के इम्यूनोमोड्यूलेशन से दूग्ध में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान मवेशियों में थनेला का संक्रमण भी कम होता रहा.

शोध के दौरान दूसरे महीने में दुग्ध उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा

शोधकर्त्ताओं की टीम के सदस्य रहे डॉ. एमएन बालकृष्णन नायर और डॉ. सीएन विष्णुप्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि इस शोध के दौरान 90 दिनों के अंतराल में बीमार गायों में प्रोटीन C3  की 1.42 गुना वृद्धि हुई. 45वें दिन गायों मे इंटरफेरॉन गामा की 1.48 गुना वृद्धि हुई. दुधारू गायों में 45वें दिन आईजीएम एंटीबॉडी की 1.89 गुना तक वृद्धि दर्ज की गई. शोध के दूसरे महीने के बाद दुग्ध उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- GM Mustard Strife: आरएसएस के सहयोगी दलों की चेतावनी- हाइब्रिड रिलीज को तुरंत वापस ले केंद्र, सीबीआई जांच की मांग

इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में करक्यूमिन कंपाउड के सफल परीक्षण का प्रयोग केरल के तृश्शूर स्थित पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और ट्रांसडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (टीडीयू) की आणविक प्रयोगशाला में किया गया है.

English Summary: researcher validates immunity boosting ability of curcumin compound against cattle mastitis Published on: 31 October 2022, 07:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News