1. Home
  2. ख़बरें

रोटो पंप्स का नवाचार! लॉन्च किया ऊर्जा-कुशल 'पी-रेंज कॉम्पैक्ट पंप', जानें विशेषताएं

रोटो पंप्स लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में नया विनिर्माण ढांचा और पी-रेंज कॉम्पैक्ट पंप लॉन्च किया. कंपनी का लक्ष्य 2028 तक 100 मिलियन डॉलर का राजस्व हासिल करना है. यह नई तकनीक वैश्विक बाजारों में तेल, गैस, खनन और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में क्रांति लाने के लिए तैयार है.

लोकेश निरवाल
Roto Pumps
रोटो पंप्स लिमिटेड ने लॉन्च किया 'रोटो पी-रेंज कॉम्पैक्ट पंप', वैश्विक बाजारों को साधने की तैयारी

रोटो पंप्स लिमिटेड (बीएसई: 517500, एनएसई: ROTO), भारत की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी और सकारात्मक विस्थापन पंपों की विश्वस्तरीय निर्माता, ने अपने अत्याधुनिक 'रोटो पी-रेंज कॉम्पैक्ट पंप' को लॉन्च किया है. यह लॉन्च ग्रेटर नोएडा में आयोजित विशेष 'रोटोनेक्स्ट' कार्यक्रम के दौरान किया गया, जिसमें मीडिया और कंपनी के चुनिंदा ग्राहकों ने भाग लिया.

इस नए उत्पाद के साथ कंपनी ने अपने विनिर्माण बुनियादी ढांचे के एक नए स्तर का भी उद्घाटन किया. रोटो पी-रेंज (Roto P-Range) को बेहतर प्रदर्शन और लंबी उम्र को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह रेंज खासकर तेल और गैस, खनन, अपशिष्ट जल प्रबंधन, और खाद्य प्रसंस्करण जैसे उद्योगों की जरूरतों को पूरा करेगी.

नवाचार से मिलेगी वैश्विक मजबूती

रोटो पंप्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरीश चंद्र गुप्ता ने कहा, "रोटो पी-रेंज के साथ, हम वैश्विक द्रव प्रबंधन उद्योग में रोटो की मजबूती को और भी सशक्त बना रहे हैं. हमारा लक्ष्य विश्वसनीयता और स्थिरता प्रदान करना है. हमारी योजना है कि 2028 तक कंपनी का राजस्व 100 मिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाए." वहीं, कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया, "हम आरएंडडी, बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और स्वचालन में भारी निवेश कर रहे हैं, जिससे हम वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों को तेजी से पूरा कर सकें. रोटो पी-रेंज, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में बदलाव लाएगी जहां डाउनटाइम सहन नहीं किया जा सकता."

वैश्विक विस्तार की ओर रोटो का मजबूत कदम

रोटो पंप्स का लक्ष्य है कि पी-रेंज के जरिए वह दोहरे अंकों में वैश्विक बाजार हिस्सेदारी बढ़ाए. कंपनी ने अपने विस्तार की रणनीति के तहत उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति बनाने पर जोर दिया है.

  • 55 से अधिक देशों में उपस्थिति
  • 7 विदेशी प्रतिष्ठान
  • 325,000+ सफल पंप इंस्टॉलेशन
  • 40,000 वर्ग मीटर में फैली 5 अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयां

रोटो पंप्स की तकनीकी ताकत की बात करें तो यह कंपनी इन-हाउस इलास्टोमर फॉर्मूलेशन, मोल्ड डिज़ाइन, क्रोम प्लेटिंग, टंगस्टन कार्बाइड कोटिंग और SCADA आधारित टेस्टिंग जैसी उन्नत प्रक्रियाओं का प्रयोग करती है.

ROTO Pump
'रोटो पी-रेंज कॉम्पैक्ट पंप

50 वर्षों की विरासत और नवाचार की राह

1968 में स्थापित रोटो पंप्स लिमिटेड प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स की भारत की पहली निर्माता रही है. यह कंपनी आज अपशिष्ट जल, खाद्य प्रसंस्करण, तेल व गैस, खनन, पेंट, केमिकल, कागज, और रक्षा सहित 25 से अधिक उद्योगों को सेवाएं प्रदान कर रही है.

रोटो पंप्स का विश्वास है कि उसका निरंतर नवाचार, ऊर्जा-कुशल तकनीकों और वैश्विक भागीदारी पर केंद्रित दृष्टिकोण कंपनी को आने वाले वर्षों में द्रव प्रबंधन समाधान में अग्रणी बनाए रखेगा.

English Summary: Roto Pumps Limited launches Roto P-Range Compact Pumps gears up to tap global markets Published on: 17 April 2025, 10:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News