1. Home
  2. ख़बरें

Agriculture: गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों पर लगेगा लगाम, केंद्र सरकार के इस कदम से लोगों को जल्द मिलेगी राहत

Agriculture: केंद्र सरकार ने ई-ऑक्शन के जरिये 2,334 बिडर्स को चावल और गेहूं की बिक्री की है. सरकार के इस कदम का मकसद खाद्यान्नों की खुदरा कीमतों को कम करना है. इस सिलसिले में फूड मिनिस्ट्री ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 15 नवंबर को 21वां ई-ऑक्शन हुआ, जिसमें ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) डोमेस्टिक के तहत 3 लाख टन गेहूं और 1.79 लाख टन चावल की पेशकश की गई.

बृजेश चौहान
गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों पर लगेगा लगाम. (Image Source: Freepik)
गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों पर लगेगा लगाम. (Image Source: Freepik)

Agriculture: गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत खुले बाजार में खाद्यान्न उतारकर 2,334 बोलीदाताओं को ई-नीलामी के जरिये बफर स्टॉक से 2.84 लाख टन गेहूं और 5,830 टन चावल बेचा है. खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि 21वीं ई-नीलामी 15 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) घरेलू के तहत तीन लाख टन गेहूं और 1.79 लाख टन चावल की पेशकश की गई थी. मंत्रालय ने कहा कि 2,334 बोलीदाताओं को 5,830 टन चावल के साथ 2.84 लाख टन गेहूं बेचा गया.

बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश

बता दें कि चावल, गेहूं और आटे की खुदरा कीमत को नियंत्रित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप की केंद्र सरकार की पहल के तहत गेहूं और चावल दोनों की साप्ताहिक ई-नीलामी आयोजित की जाती है. भारतीय खाद्य निगम, खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए सरकार की प्रमुख एजेंसी, ओएमएसएस के तहत अपने बफर स्टॉक से गेहूं बेच रहा है. मंत्रालय ने कहा कि पूरे भारत में 2,150 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के मुकाबले उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं के लिए भारित औसत बिक्री मूल्य 2,246.86 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि गुणवत्ता मानदंडों में ढील वाले (यूआरएस) गेहूं का 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के मुकाबले भारित औसत बिक्री मूल्य 2,232.35 रुपये प्रति क्विंटल था.

अब इतने रुपये में मिलेगा आटा

इसके अलावा गेहूं को आटे में बदलने और इसे ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत जनता को बिक्री के मकसद से पेश करने के लिए ओएमएसएस (डी) के तहत केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ, नाफेड जैसे अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों को 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि इनका अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए. इस साल 14 नवंबर तक इन तीन सहकारी समितियों द्वारा आटे में परिवर्तित करने के लिए 15,337 टन गेहूं उठाया गया है. व्यापारियों को ओएमएसएस (डी) के तहत गेहूं की बिक्री के दायरे से बाहर रखा गया है और स्टॉक की जमाखोरी से बचने के लिए 14 नवंबर तक देशभर में 1,917 औचक जांच की गई है.

English Summary: Rising prices of wheat and rice will be controlled people will soon get relief from this step of the government Agriculture News Published on: 17 November 2023, 02:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News