पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते देश में केंद्रीय विद्यालय (Central School) ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर दाखिले पर रोक लगा रखी थी. लेकिन जैसे कि आप सब लोग जानते हैं. देशभर में कोरोना की रफ्तार अब धीरे पड़ना शुरू हो गई है. धीरे-धीरे सभी कामों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के केंद्रीय विद्यालय ने भी शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि इच्छुक अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. बताया जा रहा है कि बच्चों के माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया (KVS Admission Process) पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. जिसके लिए उन्हें विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर जाना होगा. यह ऑनलाइन प्रक्रिया लगभग 7 दिनों तक चलेगी. जिसमें केवल 11वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के लिए आवेदन किया जाएगा. यह आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 तक रहेगी. इसके बाद विद्यालय की तरफ से मेरिट सूची जारी की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी कागजात (Documents required for application)
- बच्चे व माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चे की पासपोर्ट साइजफोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- मूल निवास का प्रमाण आदि
ये भी पढ़े ः केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू
KVS Admissions 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (KVS Admissions 2022 Online Application Process)
- इसके लिए आपको सबसे पहलेkvs.gov.in पर जाना होगा.
- फिर वेबसाइट पर पंजीकृत करें, जहां आपको एक लॉगिन कोड प्राप्त होगा.
- इस कोड की मदद से आपकेवीएस प्रवेश 2022 सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
- इसके बाद आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुल जाएगा और फिर इसे सही से भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक एप्लीकेशन सबमिशन कोड आएगा.
- इस संदेश में आपको जरूरी दस्तावेजों की एक सूची भेजी जाएगी. जिसके आधार पर आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इस तरह से आप आसानी से KVS Admissions 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments