हमारे देश में किसानों की भलाई के लिए भारत सरकार के साथ राज्य सरकारें भी कुछ न कुछ हर दिन करती ही रहती हैं. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसान भाइयों के लिए समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की पंजीयन प्रक्रिया (Registration process for purchase of crop on support price) को कल यानी 8 मई, 2023 से शुरू करने जा रही है. ताकि किसान सरलता से अपनी फसल का सही दाम प्राप्त कर लाभ कमा सके.
मिली जानकारी के मुताबिक, समर्थन मूल्य (Support price) पर फसलों की खरीद जो कि आने वाले कल से शुरू होने जा रही है इसकी जानकारी खुद प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट कर दी है. जिसमें उन्होंने किसानों से पंजीयन कराने की अपील की है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) May 6, 2023
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी के मार्गदर्शन में हमने मध्यप्रदेश में विपणन वर्ष 2023-24 के लिए…
कब तक कर सकते हैं पंजीयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के किसान अपनी फसल का दाम (Crop Price) प्राप्त करने के लिए 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक पंजीयन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट पर लिखा कि प्रदेश के किसानों से ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द (Summer Crop Moong and Urad) की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने 8 से 19 मई, 2023 तक पंजीयन करने का फैसला लिया है.
इसके अलावा कृषि मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि प्रदेश के लगभग 32 जिलों में मूंग का उत्पादन (Mung Bean Production) और 10 जिलों में उड़द का उत्पादन (Production of Urad) होता है. इन जिलों में रहने वाले किसानों से अपील है कि वह 8 मई से 19 मई, 2023 तक अपनी फसल समर्थन मूल्य (Crop Support Price) पर सरकार को बेचें. इसके लिए वह जल्दी ही पंजीयन करवा लें.
32 जिलों में होता हैं मूंग का उत्पादन
Agriculture Minister Kamal Patel : कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह भी बताया कि नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह ,विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बेतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट, इन सभी 32 जिलों में मूंग का उत्पादन (Mung Bean Production) किसान करता है.
ये भी पढ़ें: धान, कपास, गेहूं सहित इन फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर
वही जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी और बालाघाट में यानी की 10 जिलों में उड़द की फसल की खेती (Cultivation of Urad crop) किसान भाई ग्रीष्म काल (Summer) में करते हैं.
Share your comments