1. Home
  2. ख़बरें

ICAR-IARI Recruitment 2022: सीनियर रिसर्च फेलो व फील्ड-कम-लैब असिस्टेंट पद पर बिना परीक्षा के होगी भर्ती, वेतन 31,000 रुपए

ICAR-IARI में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह समय अच्छा है. क्योंकि इस बार विभाग बिना परीक्षा के भर्ती करेगा. इस लेख में जानें ICAR-IARI Recruitment 2022 से जुड़ी सभी जानकारी...

लोकेश निरवाल
ICAR-IARI Recruitment 2022
ICAR-IARI Recruitment 2022

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) ने अपने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और फील्ड-कम-लैब असिस्टेंट पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.

इसके लिए ICAR ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है. नोटिफिकेशन  के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): अगर आप भी ICAR के इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास 4 से 5 साल की बैचलर की डिग्री होना चाहिए और साथ ही कृषि एवं संबद्ध विज्ञान में मास्टर की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. इसके अलावा उन उम्मीदवारों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाएगा. जिन्होंने 3 साल में स्नातक डिग्री व 2 साल की मास्टर की डिग्री की हो और साथ ही विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री पास की हो.

फील्ड-सह-प्रयोगशाला सहायक: इस पद के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान में स्नातक की डिग्री पास की होनी चाहिए और साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान, संबंधित क्षेत्र में अनुसंधान में अनुभव प्राप्त होना चाहिए.

सैलरी (Salary)

सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर 31,000 रुपए दिए जाएंगे.

फील्ड-सह-प्रयोगशाला सहायक पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.

आयु सीमा

ICAR के इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आय़ु 35 साल और वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु 40 साल तक होनी चाहिए. सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.

ऐसे करें आवेदन

इन दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले अपने सभी जरूरी कागजात को अच्छे से स्कैन कर ICAR के द्वारा जारी की गई मेल आईडी ram.bana@icar.gov.in पर भेजना होगा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए मेल किया जाएगा.

English Summary: Recruitment to the post of Senior Research Fellow and Field-cum-Lab Assistant will be done without examination, salary Rs 31,000 Published on: 10 October 2022, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News