सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) ने अपने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और फील्ड-कम-लैब असिस्टेंट पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
इसके लिए ICAR ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): अगर आप भी ICAR के इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास 4 से 5 साल की बैचलर की डिग्री होना चाहिए और साथ ही कृषि एवं संबद्ध विज्ञान में मास्टर की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. इसके अलावा उन उम्मीदवारों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाएगा. जिन्होंने 3 साल में स्नातक डिग्री व 2 साल की मास्टर की डिग्री की हो और साथ ही विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री पास की हो.
फील्ड-सह-प्रयोगशाला सहायक: इस पद के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान में स्नातक की डिग्री पास की होनी चाहिए और साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान, संबंधित क्षेत्र में अनुसंधान में अनुभव प्राप्त होना चाहिए.
सैलरी (Salary)
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर 31,000 रुपए दिए जाएंगे.
फील्ड-सह-प्रयोगशाला सहायक पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.
Share your comments