 
            SAIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के राउरकेला विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए मेडिकल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली है. इन पदों में आवेदन करने के लिए आप स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकरिक वेबसाइट https://www.sail.co.in/en पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
तिथि
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 15 अगस्त, 2023 से शुरु हो जाएगा और इसकी आखिरी तिथि 30 अगस्त, 2023 है.
पदों की संख्या
इसके लिए मेडिकल अटेंडेंट के लिए 100, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए 20, एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए 40, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 10 और मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग के पदों के लिए 40 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. यह कुल मिलाकर 202 पद होंगे.
योग्यता
इन पदो में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्नातक या इसके समांतर की डिग्री होना जरुरी है. हालांकि मेडिकल के पदों की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल से पढ़ाई किया होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन का तरीका
आवेदन की प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप SAIL की आधिकारिक वेबसाइट http://igh.sAILrsp.co.in पर जाकर कर सकते है. इसके बाद “प्रशिक्षु विज्ञापन के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा. अब ''ऑनलाइन आवेदन पत्र'' पर क्लिक करें. अब वहां पर पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें. फॉर्म को पूरा भरने के बाद इसकी एक एप्लीकेशन आएगी, जिसे आप अपने भविष्य के लिए रख सकते हैं.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments