दिल्ली विकास प्राधिकरण, जिसे डीडीए भी कहा जाता है, ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित पदों में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरणों को पढ़ें. बता दें कि डीडीए भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 23 मार्च, 2020 से शुरू होगा. एक बार, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण :
-
पटवारी (Patwari)
पदों की संख्या - 44
शैक्षिक योग्यता: आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष तय की गयी है.
-
एसओ (SO)
पदों की संख्या - 48
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कृषि/बागवानी/वानिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: इसके लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष तय की गयी है.
-
जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant)
पदों की संख्या - 292
शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार को टाइपिंग में अच्छी गति के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा: इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष तय की गयी है.
-
आशुलिपिक (Stenographer)
पदों की संख्या - 100
शैक्षणिक योग्यता:
आवेदक को अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा: इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष तय की गई है.
-
सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer)
पदों की संख्या - 11
शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा : इसके लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष तय की गई है.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
स्टेप 1 - दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट - https://dda.org.in पर जाएं
स्टेप 2 - होमपेज पर जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3 - अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4 - फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट करें.
Share your comments