इस लॉकडाउन में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देने का फैसला किया है. भारतीय रिजर्व बैंक यह राहत उन किसानों को देगा जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है. बता दें, अब किसानों को 31 मार्च के बाद फसली ऋण किस्त और किसान ऋण, दोनों के ब्याज न देने से राहत मिली है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के कर्ज पर दो महीने की किस्त देरी से चुकाने की सुविधा दी थी लेकिन अब यह साफ़ हो गया है यदि किसान 31 मार्च के बाद तीन महीने तक कर्ज जमा करता है तो उसके ब्याज को नहीं लिया जाएगा.
बात दें, यह छूट केवल किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान के लिए है, इसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान तीन लाख रुपए तक लोन ले सकता है. इसके अलावा बिना किसी गारंटी किसान 1 लाख 60 हजार रुपए का लोन ले सकता है.
इन किसानों को भी मिलेगी छूट
RBI ने आदेश जारी कर बैंको से कहा है कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के बिना ऋण लिया है, उनके लोन किस्त पर 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी इसके, साथ ही 3 प्रतिशत की प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि बिना किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसान अब किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसान की तरह लाभ ले सकते हैं लेकिन उनके लिए शर्त यह है कि उन्हें अपनी किस्त का भुगतान 31 मई 2020 के पहले ही करना पड़ेगा.
लॉकडाउन में किसानों को मिली इस क्षेत्र में छूट
खेती से संबंधित उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी, कृषि उत्पाद बाजार संस्था एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही मंडियों, उर्वरकों की दुकानों, किसानों एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा खेत में किए जाने वाले कामों, कीटनाशक एवं बीजों के निर्माण एवं पैकेजिंग इकाइयों, फसल कटाई व बुआई से संबंधित कृषि व बागवानी के लिए अंतरराज्यीय आवाजाही को भी छूट दी गई है.
Share your comments