1. Home
  2. ख़बरें

राशन कार्ड से मुफ्त गेहूं, चावल और चना के साथ मिलेंगे कई अन्य फायदे, जानिए क्या?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ होता है. इसको सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बनाया जाता है. इसकी मदद से उचित दर की दुकानों से गेहूं, चावल आदि बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं. सभी जानते हैं कि अब बहुत जल्द ही पूरे देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड का नियम लागू कर दिया जाएगा.

कंचन मौर्य
ration

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ होता है. इसको सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बनाया जाता है. इसकी मदद से उचित दर की दुकानों से गेहूं, चावल आदि बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं.  सभी जानते हैं कि अब बहुत जल्द ही पूरे देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड का नियम लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपने अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द ही बनवा लें, क्योंकि राशन कार्ड बहुत ही उपयोगी दस्तावेज माना जाता है. इसका उपयोग सिर्फ मुफ्त में अनाज लेने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग कई जगहों पर पहचान प्रमाण या पते के प्रमाण के तौर पर भी होता है. आप राशन कार्ड द्वारा कई कामों को पूरा कर सकते हैं, तो आइए आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में बताता हैं.

करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा अनाज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है. इसके लिए लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की लागत लगाई जाएगी. सरकार की इस योजना का लाभ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना द्वारा दिया जाएगा.

ration card

इन जगह काम आएगा राशन कार्ड

  • बैंक में खाता खुलवाते समय

  • स्‍कूल-कॉलेज में

  • एलपीजी कनेक्‍शन लेते समय

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में

  • सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में

  • वोटर आईडी बनवाने में

  • सिम-कार्ड खरीदते समय

  • पासपोर्ट बनवाने में

  • लाइफ इंश्‍योरेंस करवाने में

  • लैंडलाइन कनेक्शन लेते समय

  • ब्रांडबैंड या वाईफाई लगवाते समय

  • आधार कार्ड बनवाने या उसको अपडेट करवाते समय

  • पैन कार्ड बनवाने में

कौन बनवा सकता है राशन कार्ड

आपको बता दें कि देश में हर व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बन सकता है. इसकी सुविधा सिर्फ एक निश्चित आयवर्ग के लोगो के लिए होती है. इसकी सीमा भी हर किसी राज्य में अलग-अलग होती है. इसकी सुविधा गरीबी रेखा के ऊपर (एपीएल), गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) और अन्‍त्योदय परिवारों के लोगों को दी जाती है.

ये खबर भी पढ़ें: KCC: देश के इन 5 टॉप बैंक में झटपट बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड, पढ़िए सूची

राशन कार्ड संबंधी ज़रूरी जानकारी

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

  • अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.

  • आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

  • माता-पिता के राशन कार्ड में 18 साल से कम आयु वाले बच्चों का नाम शामिल किया जाता है.

  • एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड होता है.

ये खबर भी पढ़ें: SBI Personal Loan: एसबीआई घर बैठे दे रहा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, बिना दस्तावेज़ के ऐसे करें आवेदन

English Summary: Ration card will provide free wheat, rice and gram along with many other benefits Published on: 02 July 2020, 01:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News