1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card: अब इस राज्य में नहीं मिलेगी फ्री राशन की सुविधा, सरकार ने किया ऐलान

सरकार के फैसले के बाद से भारत के इस राज्य में अब फ्री में राशन की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. यहां जानें किस राज्य में चावल-गेहूं मुफ्त में मिलेगा.

लोकेश निरवाल
अब नहीं मिलेगा फ्री में राशन
अब नहीं मिलेगा फ्री में राशन

भारत के ज्यादातर राज्यों में अभी तक आम जनता को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त राशन स्कीम चलाई जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध (Free Ration Available) करवाया जा रहा है.

अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो आपके लिए दुख की खबर है. दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अपडेट दिया है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत सेंट्रल पूल से राज्य सरकारों को चावल और गेहूं की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिसका असर आम जनता पर साफ-साफ देखने को मिलेगा.

इस राज्य में बंद होगी मुफ्त राशन की सुविधा

केंद्र सरकार के फैसले के बाद से कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) में मुफ्त राशन पर रोक लग जाएगी. हालांकि सरकार के इस ऐलान के बारे में कर्नाटक सरकार को पहले ही अवगत करवा दिया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक ने राज्य की जनता के लिए आगामी महीने यानी की जुलाई माह के लिए बिना ई-नीलामी के OMSS के तहत 3,400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 13,819 टन चावल की मांग की थी. लेकिन भारतीय खाद्य निगम (FCI) के आदेश के बाद से राज्य सरकारों के लिए ओएमएसएस (घरेलू) के तहत गेहूं और चावल पर रोक लगा दी है. 

इन राज्यों में मिलेगा सस्ता गेहूं

जी न्यूज के मुताबिक, सरकार के द्वारा लिए गए फैसले से पूर्वोत्तर राज्यों, पहाड़ी और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्यों की जनता को फिलहाल के लिए सस्ता अनाज मिलता रहेगा. ओएमएसएस (OMSS) के तहत इन राज्यों के लिए 3,400 रुपए प्रति क्विंटल की बिक्री तय की गई है.

ये भी पढ़ें: यहां मिलेगी 5 रुपए सस्ती सीएनजी, बस करना होगा ये काम

बता दें कि भारत सरकार ने 12 जून को कहा कि अगले साल 31 मार्च, 2024 तक गेहूं की कम कीमत तय करने के लिए ओएमएसएस के तहत चावल-गेहूं पर यह फैसला लिया गया है.

English Summary: Ration Card: Now the facility of free ration will not be available in this state, the government announced Published on: 15 June 2023, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News