1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card e-KYC की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025, जल्द करवाएं नहीं तो बंद हो सकता है राशन, पढ़ें पूरी खबर

Ration Card Deadline: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी सूचना! सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तय की है. समय पर ई-केवाईसी न कराने पर राशन मिलना बंद हो सकता है. लाभ जारी रखने के लिए जल्द नजदीकी राशन दुकान या CSC सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी कराएं.

लोकेश निरवाल
राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी: समय सीमा बढ़ी, 30 अप्रैल तक करें पूरा नहीं तो बंद हो जाएगा राशन लाभ (सांकेतिक तस्वीर)
राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी: समय सीमा बढ़ी, 30 अप्रैल तक करें पूरा नहीं तो बंद हो जाएगा राशन लाभ (सांकेतिक तस्वीर)

Ekyc For Ration Card: राशन कार्डधारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर एक नई समय सीमा तय की है. यदि आपने अब तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपके लिए 30 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया है. इसके बाद आपका राशन कार्ड निष्क्रिय भी किया जा सकता है और आपको सरकारी राशन योजना का लाभ/ Benefits of Ration Scheme मिलना बंद हो सकता है. यह प्रक्रिया राज्य सरकारों द्वारा जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और लाभार्थियों की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य की गई है. ई-केवाईसी के जरिए अपात्र लोगों को सिस्टम से हटाया जा रहा है ताकि सही जरूरतमंदों तक राशन पहुंच सके.

अगर आप भी इस सुविधा का लाभ जारी रखना चाहते हैं, तो जल्द ही नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर ई-केवाईसी पूरी कर लें.

ई-केवाईसी क्यों है ज़रूरी?

  • शासन ने राशन वितरण में धांधली रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
  • कार्ड धारकों की यूनिट में पारदर्शिता लाने और फर्जी कार्ड रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है.
  • इसके लिए कार्ड धारकों को कोटे की दुकान पर जाकर पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करवानी होती है.

ई-केवाईसी न होने पर क्या होगा?

  • यदि समय रहते ई-केवाईसी नहीं हुई, तो लाखों कार्डधारकों को राशन नहीं मिलेगा.
  • शासन का आदेश साफ है, लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी इस निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
  • लोगों में इसको लेकर नाराजगी और चिंता दोनों है.

राशन कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

सरकारी नियमों के तहत देश में राशन कार्ड/Ration Card परिवार के मुखिया के नाम पर ही जारी किया जाता है. इस कार्ड में परिवार के हर एक सदस्य का नाम होता है. अगर परिवार में बच्चे का जन्म होता है या फिर शादी के बाद पुरुष की पत्नी का नाम भी राशन कार्ड में दर्ज होना बेहद जरूरी है. इसके लिए उन्हें राशन कार्ड के फॉर्म-3 को भरना होगा.

यह फॉर्म वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरकर और पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कर साथ ही अपने जरूरी कागजात अटैच करने होंगे.

English Summary: Ration card ekyc deadline 30 april 2025 Published on: 18 April 2025, 03:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News