1. Home
  2. ख़बरें

Ram Mandir Pran Pratishtha: चांदी के बर्तन में लगेगा रामलला को भोग, प्रसाद में चढ़ेंगे ये खास तरह के लड्डू

Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन के बीच इन दिनों रामलला को लगने वाले भोग की चर्चा खूब हो रही है. बताया जा रहा है कि भगवान श्री राम को प्रसाद में चढ़ने वाले लड्डू बेहद खास होंगे. इन लड्डूओं का भोग भगवान को चांदी के बर्तन में लगाया जाएगा. यहां जानें पूरी जानकारी-

लोकेश निरवाल
भगवान श्री राम को चांदी के बर्तन में लगेगा देशी घी से बनें लड्डू का भोग
भगवान श्री राम को चांदी के बर्तन में लगेगा देशी घी से बनें लड्डू का भोग

अयोध्या में सोमवार के दिन यानी की 22 जनवरी, 2024 को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन को पूरे भारत में दिवाली की तरह मनाया जाएगा. देखा जाए तो अभी से ही भगवान राम के स्वागत पर सभी लोग अपने-अपने घरों को सजा रहे हैं. राम मंदिर के उद्घाटन के बीच इन दिनों राम लला को लगने वाले भोग की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, राम लला को लगने वाला भोग चांदी के बर्तन में तैयार किया जाएगा. ऐसे में देशभर के अलग-अलग स्थानों से दान में अपनी श्रद्धा के मुताबिक कुछ न कुछ दिया जा रहा है.

इसी क्रम में भगवान श्री राम को चांदी के बर्तन में लड्डुओं का भोग लगाने के लिए मिर्जापुर के प्रसिद्ध देवराहा बाबा आश्रम की तरफ से चांदी के पात्र/Silverware दान में भेजे गए हैं और साथ ही करीब 13 लाख शुद्ध देसी घी से बने लड्डू भी आश्रम की तरफ से बांटे जाएंगे.

पांच चांदी के बर्तन में लगेगा राम लला को भोग

प्रसिद्ध देवराहा बाबा आश्रम/Famous Devraha Baba Ashram की तरफ से भेजे गए चांदी के बर्तन को खास तौर पर राम लला को भोग लगाने के लिए ही तैयार किए गए है.

चांदी के बर्तन में लगेगा राम लला को भोग
चांदी के बर्तन में लगेगा राम लला को भोग

आश्रम के ट्रस्ट का कहना है कि अयोध्या भेजने के लिए आश्रम में खास पांच चांदी के बर्तन तैयार किए जिसमें प्रसाद को रखकर भगवान श्री राम को भोग लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हापुड़ के फूलों से महकेगी श्री राम नगरी अयोध्या, किसान को मिला 10 टन फूलों का ऑर्डर

भगवान श्री राम के भोग के लिए देशी घी के 13 लाख लड्डू

प्रसिद्ध देवराहा बाबा आश्रम की तरफ से सिर्फ पांच चांदी के बर्तन ही नहीं बल्कि भगवान राम के भोग की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि यह भोग शुद्ध देशी घी/Pure Desi Ghee से बनाया जाएगा. भोग में करीब 13 लाख लड्डू को तैयार किया जाएगा, जो कि बेहद खास होंगे.

साथ ही राम मंदिर में भोग के लड्डुओं के साथ भक्तों को रामनामी और पुस्तक भी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आश्रम की तरफ से अयोध्या में खास इंतजाम भी किए गए हैं. 

English Summary: ram mandir Ram Lala will be offered food in a silver vessel Pure desi ghee laddus in prasad of Lord Shri Ram Ayodhya Ram Temple ayodhya ram mandir Published on: 20 January 2024, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News