1. Home
  2. ख़बरें

किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, किसानों की मांग को लेकर जिला प्रशासन को दी चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकेत ने किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि 28 जनवरी को मुजफ्फनगर में किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

दिव्यांशु कुमार राव
किसान महापंचायत
किसान महापंचायत

Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. टिकैत ने कहा कि 28 जनवरी से मुजफ्फरनगर (Mujaffarnagar) के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. इस धरने के जरिए किसान सगंठन जिला प्रशासन के सामने अपनी बात रखेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जितनी जल्दी किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेगा उतनी जल्दी किसान ये धरना खत्म कर देंगे, नहीं तो ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा.

दरअसल, 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में संयुक्त किसान मोर्चा की होने वाली महापंचायत को लेकर राकेश टिकैत ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके चलते बुधवार को राकेश टिकैत मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में किसानों के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि वो 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में होने जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत की तैयारी में वह लगे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही मुजफ्फरनगर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा. 

राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान यूपी के 14 जिलों से हरियाणा के जींद में पहुंचेंगे तो वहीं मुजफ्फरनगर जिले में भी किसान सभी तहसीलों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद किसान 28 जनवरी को मुजफ्फरनगर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू होगा. इस धरने में गन्ने का भुगतान, बिजली के दाम, आवारा पशुओं की समस्या और जमीन अधिग्रहण सहित कई मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन जितनी जल्दी किसानों की मांगों को पूरा कर लेगा उतनी ही जल्दी ही ये धरना किसान खत्म कर देंगे.

ये भी पढे़ंः राकेश टिकैत का ऐलान, राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे किसान सगंठन, यहां होगी मीटिंग

राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को जींद में संयुक्त किसान मोर्चा का एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित होगा, जिसकी तैयारी के लिए वो मुजफ्फनगर आए हैं. उन्होंने कहा कि 13 जिलों से अधिक लोग जींद जाएंगे और किसान का जो मार्च होगा वो आप अपने क्षेत्र में निकाल सकते हैं.

English Summary: rakesh tikait announcement indefinite strike in Mujaffarnagar Farmers protest Published on: 25 January 2023, 05:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News