1. Home
  2. ख़बरें

राकेश कपूर अंतरराष्ट्रीय उर्वरक संघ के अध्यक्ष बने

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर अंतरराष्ट्रीय उर्वरक संघ (आईएफए) का अध्यक्ष चुना गया है। मोरक्को में चल रहे 22 से 24 मई के वार्षिक कार्यक्रम में इसका फैसला लिया गया। पेरिस में मुख्यालय वाले इस वैश्विक संस्था के 68 देशों में 500 और भारत से 24 सदस्य हैं।

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर अंतरराष्ट्रीय उर्वरक संघ (आईएफए) का अध्यक्ष चुना गया है। मोरक्को में चल रहे 22 से 24 मई के वार्षिक कार्यक्रम में इसका फैसला लिया गया। पेरिस में मुख्यालय वाले इस वैश्विक संस्था के 68 देशों में 500 और भारत से 24 सदस्य हैं। आईएफए के 90 वर्षों के इतिहास में श्री राकेश कपूर तीसरी ऐसे हस्ती हैं जो इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुने गये हैं। वह वर्तमान में फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भी अध्यक्ष हैं। पूर्व में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे श्री कपूर पिछले पंद्रह सालों से संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में इफको से जुड़े हैं और इफको के किसान संचार के प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं गौरतलब है कि इफको ने अपने हाल ही में अपने 50 वर्ष पूरे किए है।

English Summary: Rakesh Kapoor becomes president of the International Fertilizer Association Published on: 28 August 2017, 05:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News